उदयपुर. बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उदयपुर क्षत्रिय महासभा ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है. उदयपुर के मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंप कर शिव विधायक भाटी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि एक राजपूत समाज के नेता ने विधानभा चुनाव ही नहीं लोकसभा चुनाव में भी अपना दम खम दिखाया है. उसके बाद जिस तरह से रोहित गोदारा गैंग के नाम से उन्हें धमकी दी गई है, वह चिंताजनक है. ऐसे में उनको जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में ही राजपूत समाज द्वारा इस तरह के ज्ञापन दिए जा रहे हैं.
देखें: रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी, समर्थकों ने SP को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा देने की मांग
दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं और अन्य मांगों को लेकर पिछले दिनों बालोतरा में धरना दे रहे थे.उस दौरान उनके सोशल मीडिया पेज पर लाइव में रोहित गोदारा के नाम से उनको धमकी दी गई.धमकी देने के बाद पूरे राजपूत समाज में आक्रोश देखने को मिला. इसके बाद अब जेड प्लस सुरक्षा की मांग उठने लगी है.