रोहतकः रोहतक के सांपला कस्बे में बुधवार को सुबह में सीताराम हलवाई की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की. बदमाशों ने पर्चे के माध्यम से दुकानदार से एक करोड़ की रंगदारी की मांग की है. इससे पहले भी 21 जनवरी को मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर के दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी.
एक करोड़ की रंगदारी: रोहतक में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दो सप्ताह के अंदर ही दूसरे मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर के रंगदारी की मांग की है. रोहतक के सांपला में रेलवे रोड पर सीताराम हलवाई की मिठाई की दुकान है. बुधवार सुबह करीब सवा 6 बजे दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी शटर खोल रहे थे, तभी एक काले रंग की स्कार्पियो दुकान के बाहर आकर रुकी. स्कार्पियो के अंदर से कोई नीचे नहीं उतरा. करीब एक मिनट बाद र्स्कोपियो पीछे हुई और दुकान पर बदमाशों ने शीशा नीचे कर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. स्कार्पियो में 5 बदमाश सवार थे. दुकानदार सुनील ने बताया कि फायरिंग के बाद बदमाशों ने एक पर्ची फेक दी. पर्ची में लिखा था कि एक करोड़ रुपए का इंतजाम रखना, नहीं तो दुकान चलाने वाले को मार दिया जाएगा. पर्ची में अमन भैंसवाल और भाऊ गैंग का नाम लिखा हुआ था. दुकान मालिक का कहना है कि इससे पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की जा चुकी है.
पुलिस की कार्रवाई: घटना की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और फुटेज को अपने कब्जे में ले ली. एसएचओ सुलेंद्र ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पहले 21 जनवरी को भाऊ गैंग के नाम से ही मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर 2 करोड़ रूपए की रंगदारी की मांग की गई थी. उस मामले में पुलिस मास्टरमाइंड रोहित छपार समेत अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर की पानी की बौछार