ETV Bharat / state

15 दिन पहले व्हाट्सएप से बुक कर सकेंगे दिल्ली जू का टिकट, अगस्त तक शुरू होगी नई व्यवस्था - Online Ticket Booking Delhi Zoo - ONLINE TICKET BOOKING DELHI ZOO

Online Ticket Booking Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर की टिकट बुकिंग के लिए कोई ऑफलाइन सुविधा नहीं है, इसलिए टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट पर जाकर पर टिकट बुक कर सकते हैं. कुछ दिनों में वाट्सएप से जू का टिकट बुक करने की भी सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है, ताकि लोग को आसानी हो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 3:44 PM IST

व्हाट्सएप से बुक कर सकेंगे दिल्ली जू का टिकट (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों लोग जानवरों व पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. पहले काउंटर पर टिकट मिलता था, लेकिन अब काउंटर बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ ऑनलाइन टिकट मिलता है. जल्द लोगों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप से टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की जा रही है. इसके लिए एक नंबर जारी किया जाएगा. उस नंबर पर है लिखकर भेजने पर लिंक आएगा और लिंक पर क्लिक कर आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे.

इतना ही नहीं अभी सिर्फ सेम डे टिकट लेने की व्यवस्था है. वेबसाइट को अपग्रेड किया जाएगा, जिससे लोग 15 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे. यदि किसी कारणवश लोग जिस दिन टिकट बुक है उसे दिन नहीं जा सकते तो उसे रीशेड्यूल करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा.

अभी सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करने की है व्यवस्था: पहले दिल्ली जू के प्रवेश द्वार पर काउंटर पर टिकट मिलता था लेकिन अब सिर्फ ऑनलाइन टिकट मिलता है. https://ticket.nzpnewdelhi.gov.in पर जाकर लोग टिकट बुक कर सकते हैं. सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना होगा. ओटीपी आएगा. अगले पेज पर नाम जेंडर, उम्र और ईमेल आईडी डालनी है. ओटीपी डालने के बाद अगले पेज पर जाएंगे, जहां पर वयस्क, बच्चों की संख्या डालें. उसके आगे टिकट का शुल्क आ जाएगा. भुगतान कर क्यूआर कोड बुक कर सकते हैं. अभी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है. बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा होती है. जू के बाहर अतिरिक्त पैसा लेकर टिकट बुक करने वाले दलाल घूमते रहते हैं. जो टिकट बुकिंग के नाम पर लोगों से अतिरिक्त पैसा लेते हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (.)

वाट्सएप से आसानी से बुक होगा टिकट: दिल्ली नेशनल जूलाजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि अगले तीन माह में व्हाट्सएप से जू का टिकट बुक करने की सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए विभिन्न कंपनियों के साथ बैठक भी की गई हैं. एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. उस नंबर पर Hi लिखकर भेजने पर लिंक आ जाएगा. लिंक पर विवरण भरने के बाद भुगतान कर आसानी से लोग टिकट बुक कर सकेंगे.

15 दिन पहले टिकट बुक करने की होगी सुविधा: वर्तमान में दिल्ली जू घूमने के लिए सेम डे टिकट की बुकिंग होती है. जू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार का कहना आईटी कंपनियों से बात की गई है. एडवांस में भी टिकट बुकिंग की सुविधा अगले तीन माह के अंदर शुरू कर दी जाएगी. इससे जो स्कूल बच्चों को लेकर समूह में दिल्ली जू घूमने के लिए आते हैं. उन्हें टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. यदि किसी कारणवश कोई जिस दिन टिकट बुक है उस दिन घूमने नहीं आ सके तो उसे रीशेड्यूल कर किसी और दिन जू घूमने के लिए आ सकता है. अगस्त तक यह व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य है.

17,000 लोगों की है क्षमता: नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एक दिन में 17,000 लोगों के आने की क्षमता है. इससे अधिक टिकट नहीं बुक होती है. स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व अन्य विशेष दिनों में इतनी पब्लिक आती है. बीती 26 जनवरी को 17 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने के बाद टिकट बुकिंग बंद हो गई थी. लोगों को वापस जाना पड़ा था. फिलहाल गर्मियों के दिनों में आगंतुकों की संख्या 5 से 7 हजार ही रह गई है. जू सुबह साढ़े 8 बजे से शाम के साढ़े 4 बजे तक खुलता है. मेंटेनेंस के लिए प्रत्येक शुक्रवार को बंद रहता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली जू में 22 मई से 5 जून तक समर वेकेशन प्रोग्राम, जानिए 15 मई से किस तरह कर सकते हैं बुकिंग

व्हाट्सएप से बुक कर सकेंगे दिल्ली जू का टिकट (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों लोग जानवरों व पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. पहले काउंटर पर टिकट मिलता था, लेकिन अब काउंटर बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ ऑनलाइन टिकट मिलता है. जल्द लोगों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप से टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की जा रही है. इसके लिए एक नंबर जारी किया जाएगा. उस नंबर पर है लिखकर भेजने पर लिंक आएगा और लिंक पर क्लिक कर आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे.

इतना ही नहीं अभी सिर्फ सेम डे टिकट लेने की व्यवस्था है. वेबसाइट को अपग्रेड किया जाएगा, जिससे लोग 15 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे. यदि किसी कारणवश लोग जिस दिन टिकट बुक है उसे दिन नहीं जा सकते तो उसे रीशेड्यूल करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा.

अभी सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करने की है व्यवस्था: पहले दिल्ली जू के प्रवेश द्वार पर काउंटर पर टिकट मिलता था लेकिन अब सिर्फ ऑनलाइन टिकट मिलता है. https://ticket.nzpnewdelhi.gov.in पर जाकर लोग टिकट बुक कर सकते हैं. सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना होगा. ओटीपी आएगा. अगले पेज पर नाम जेंडर, उम्र और ईमेल आईडी डालनी है. ओटीपी डालने के बाद अगले पेज पर जाएंगे, जहां पर वयस्क, बच्चों की संख्या डालें. उसके आगे टिकट का शुल्क आ जाएगा. भुगतान कर क्यूआर कोड बुक कर सकते हैं. अभी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है. बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा होती है. जू के बाहर अतिरिक्त पैसा लेकर टिकट बुक करने वाले दलाल घूमते रहते हैं. जो टिकट बुकिंग के नाम पर लोगों से अतिरिक्त पैसा लेते हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (.)

वाट्सएप से आसानी से बुक होगा टिकट: दिल्ली नेशनल जूलाजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि अगले तीन माह में व्हाट्सएप से जू का टिकट बुक करने की सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए विभिन्न कंपनियों के साथ बैठक भी की गई हैं. एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. उस नंबर पर Hi लिखकर भेजने पर लिंक आ जाएगा. लिंक पर विवरण भरने के बाद भुगतान कर आसानी से लोग टिकट बुक कर सकेंगे.

15 दिन पहले टिकट बुक करने की होगी सुविधा: वर्तमान में दिल्ली जू घूमने के लिए सेम डे टिकट की बुकिंग होती है. जू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार का कहना आईटी कंपनियों से बात की गई है. एडवांस में भी टिकट बुकिंग की सुविधा अगले तीन माह के अंदर शुरू कर दी जाएगी. इससे जो स्कूल बच्चों को लेकर समूह में दिल्ली जू घूमने के लिए आते हैं. उन्हें टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. यदि किसी कारणवश कोई जिस दिन टिकट बुक है उस दिन घूमने नहीं आ सके तो उसे रीशेड्यूल कर किसी और दिन जू घूमने के लिए आ सकता है. अगस्त तक यह व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य है.

17,000 लोगों की है क्षमता: नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एक दिन में 17,000 लोगों के आने की क्षमता है. इससे अधिक टिकट नहीं बुक होती है. स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व अन्य विशेष दिनों में इतनी पब्लिक आती है. बीती 26 जनवरी को 17 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने के बाद टिकट बुकिंग बंद हो गई थी. लोगों को वापस जाना पड़ा था. फिलहाल गर्मियों के दिनों में आगंतुकों की संख्या 5 से 7 हजार ही रह गई है. जू सुबह साढ़े 8 बजे से शाम के साढ़े 4 बजे तक खुलता है. मेंटेनेंस के लिए प्रत्येक शुक्रवार को बंद रहता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली जू में 22 मई से 5 जून तक समर वेकेशन प्रोग्राम, जानिए 15 मई से किस तरह कर सकते हैं बुकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.