नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में अब एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है. एक हफ्ते पहले ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. ग्रुप में आने वाले टूरिस्ट को इससे काफी सुविधा मिलेगी.
बता दें कि दिल्ली ज़ू में सिर्फ ऑनलाइन ही लिया जा सकता है. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए आने वाले दिनों में व्हाट्स ऐप से टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू करने की तैयारी है.
सेम डे भी बुक करा सकेंगे टिकट
दिल्ली ज़ू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि आईटी कंपनियों से बात कर वेबसाइट को अपग्रेड कराया गया है. लोग 1 हफ्ते पहले और 15 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं. सेम डे टिकट बुकिंग की भी सुविधा है. एडवांस टिकट बुक करने वाले लोग यदि किसी कारण से उसे समय पर आने में असमर्थ है तो वह टिकट को रीशेड्यूल भी कर सकते हैं. इस नई व्यवस्था से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो पहले से ज़ू घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं या समूह में ज़ू घूमने के लिए आते हैं.
ऐसे खरीद सकते हैं ज़ू का टिकट
दिल्ली ज़ू की वेबसाइट https://ticket.nzpnewdelhi.gov.in से लोग टिकट बुक कर सकते हैं. मोबाइल नंबर ओटीपी नाम ईमेल आईडी समेत अन्य विवरण भरकर लोग ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं.
हजारों लोग रोजाना आते हैं ज़ू घूमने
दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में एक दिन में 17000 लोगों के आने की क्षमता है. इससे अधिक टिकट की बुकिंग नहीं हो सकती है. वर्तमान में गर्मी के कारण आगंतुकों की संख्या 5 से 7 हजार ही रह गई है. गर्मी में ज़ू सुबह 8:30 बजे से शाम के 6:30 बजे तक खोला जा रहा है. दिल्ली ज़ू 176 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर 84 प्रजाति के पशु पक्षी हैं.
Whats App से भी बुक होगा टिकट
ज़ू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही व्हाट्सएप से भी टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की जाएगी. इस पर काम किया जा रहा है. एक व्हाट्सएप नंबर जारी होगा. उस पर Hi लिखकर भेजने पर लिंक आ जाएगा. लिंक पर क्लिक कर लोग से लोग टिकट बुक कर सकेंगे. इससे टिकट बुकिंग की सुविधा और भी आसान होगी.
ये भी पढ़ें- अपने बाड़े में जानवर अपने बच्चों के साथ कैसे खेलते हैं, दिल्ली जू में कैमरों की नजर से देख सकेंगे लोग