नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम अब करवट बदल रहा है. राजधानी में सोमवार सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे. लेकिन बारिश नहीं हुई. दोपहर बाद तेज धूप निकली जिससे उमस भरी गर्मी हो गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.01 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री कम 24.02 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हवा में नमी का स्तर 95 से 60 फीसदी तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार लोधी रोड इलाका समवर्ती गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. रिज में 33.1, पालम में 32.5, और आया नगर में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया.
आज हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है.
बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को शहर में चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
कैसी है दिल्ली की हवा?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 160 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 107, गुरुग्राम में 97, गाजियाबाद में 163, ग्रेटर नोएडा में 216 और नोएडा में 169 अंक बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में 339 और आनंद विहार 370 सबसे अधिक AQI बना हुआ है. जबकि दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 200 से उपर ओर 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 202, मुंडका में 217, वजीरपुर में 251, जहांगीरपुरी में 208 और रोहिणी में 212 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 26 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है नेहरू नगर में 128, द्वारका सेक्टर 8 में 189, पटपड़गंज में 191, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 146, अशोक विहार में 154, सोनिया विहार में 189, पूसा में 124, लोधी रोड में 103, नॉर्थ कैंप 148, पंजाबी बाग में 157 आया नगर में 123, सिरी फोर्ट में 140, एनएसआईटी द्वारका में 146, अलीपुर में 149, ओखला फेस 2 में 147, नरेला में 136, बवाना में 140, दिलशाद गार्डन में 134, बुराड़ी क्रॉसिंग में 168 और डीटीयू में 137 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इस हफ्ते दो दिन बारिश के आसार, पढ़िए- बाकी दिन कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश करा रही हल्की सर्दी का अहसास, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम