नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. शीतलहर चलने से अब दिन में ठंड बढ़ गई है, दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के दौरान ठिठुरन महसूस हो रही है. दोपहर के समय तेज धूप खिली रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, दिसंबर शुरू हुए 7 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड की शुरुआत नहीं हुई है. आमतौर पर दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ ही भीषण ठंड देखने को मिलती थी, लेकिन इस साल दिसंबर में ठंड खोई हुई दिख रही है.
आज कैसा है दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
बारिश के साथ सर्दी की दस्तक
मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को हल्की बारिश का अनुमान जताया है. जिसके बाद सर्दी बढ़ने के आसार है. रात का तापमान भी दो डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 और 11 दिसंबर को रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है.
15 दिसंबर के बाद पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में 15 दिसंबर के बाद कंपकंपा देने वाली भीषण ठंड की शुरुआत होगी. दिल्ली के मौसम में आए बदलाव के अनुसार, माना जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली के लोगों का इंतजार खत्म होगा. राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत जरूर मिल रही है.
#WATCH | Delhi: Air quality around Lodhi Road at 127, categorised as 'Moderate' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/Cbpovau6s6
— ANI (@ANI) December 7, 2024
Delhi's Safdarjung and Palam recorded 7.1 and 9.4 degrees Celsius minimum temperatures respectively: IMD pic.twitter.com/c3XhOkp8hh
— ANI (@ANI) December 7, 2024
सर्दी बढ़ी, हवा में भी हुआ सुधार
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 205, गुरुग्राम में 184, गाजियाबाद में 162, ग्रेटर नोएडा में 200 और नोएडा में 159 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अकेले शादीपुर में सबसे अधिक 301 AQI लेवल बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में।AQI 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 233, आनंद विहार में 299, अशोक विहार में 230, बवाना में 263, बुराड़ी क्रॉसिंग में 266, द्वारका सेक्टर 8 में 244, आईजीआई एयरपोर्ट में 211, आईटीओ में 216, जहांगीरपुरी में 264 मुंडका में 274, नरेला में 226, नेहरू नगर में 258, जहांगीरपुरी में 215, पंजाबी बाग में 208, आरके पुरम में 232, रोहिणी में 238, सिरी फोर्ट में 212, सोनिया विहार में 229, सोनिया विहार में 235, वजीरपुर में 243 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. आया नगर में 150, मथुरा रोड में 190, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 190, डीटीयू में 200, दिलशाद गार्डन में 191, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 181, लोधी रोड में 142, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 198, मंदिर मार्ग में 185, नजफगढ़ में 159, नॉर्थ कैंपस डीयू में 190, एनएसआईटी द्वारका में 183, ओखला फेस 2 में 200, पूसा में 199, श्री अरविंदो मार्ग में 180 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में दिसंबर की दोपहर गरम तो रातें ठंडी, अगले हफ्ते से पड़ने वाली है भीषण सर्दी, पढ़िए IMD का अलर्ट
ये भी पढ़ें- IMD ALERT! दिल्ली में इस बार भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड! 8.5 डिग्री तक गिरा रात का पारा