नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने दिल्ली में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. चिलचिलाती धूप के बीच रविवार(2 जून) को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री रहा.
सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 7:00 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में 32 डिग्री, गुरुग्राम में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 3 जून और 4 जून को तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट है. IMD ने दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जिससे दिल्ली में गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
कैसी है दिल्ली की हवा?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 138 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 158, गुरुग्राम 145, गाजियाबाद में 143, ग्रेटर नोएडा में 184, और नोएडा में 158 अंक बना हुआ है. दिल्ली के सिर्फ चांदनी चौक में सबसे अधिक 304 AQI लेवल बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 137 एनएसआईटी द्वारका में 173 डीटीयू में 155 रिपोर्ट में 134, मंदिर मार्ग में 103, आरके पुरम 126, पंजाबी बाग में 134, आया नगर में 112, लोधी रोड में 104, नॉर्थ कैंपस डीयू में 133, पूसा में 116, नेहरू नगर में 116, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 118, सोनिया विहार में 137, रोहिणी 159, विवेक विहार में 150, नजफगढ़ में 107, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 106, नरेला में 145, बवाना में 150, पूसा में 164 मुंडका में 182 दिलशाद गार्डन में 149, बुराड़ी क्रॉसिंग में 164 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हीट स्ट्रोक से दो और लोगों की मौत, 14 मरीजों का चल रहा इलाज - Two Died Due To Heat Stroke
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हीटवेव का प्रकोप जारी, एम्स एक्सपर्ट की बातों को फॉलो कर गर्मी और लू को दें मात