नई दिल्ली: दशहरे के बाद दिल्ली में मौसम बदल गया है. दोपहर में खिली धूपी अब थोड़ी हलकी होने लगी है. रात का मौसम पूरी तरह से बदल गया है. तापमान गिरने लगा है और ठंड की आहट महसूस होने लगी है. दिल्ली में बदलते मौसम की वजह से लोगों ने रात में AC-कूलर, पंखे बंद कर दिए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल सोमवार 14 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ रहने की संभावना है, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अगले दिन गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है इस दौरान भी आसमान साफ रहेगा.
दिल्ली में हवा कैसी है?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 192, गुरुग्राम में 140, गाजियाबाद में 207, ग्रेटर नोएडा में 228, नोएडा में 222 अंक बना हुआ है.
आनंद विहार में AQI गंभीर स्थिति में पहुंचा
दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक 411 AQI बना हुआ है जो की गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली के 18 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 265, विवेक विहार में 232, सोनिया विहार में 219, शादीपुर में 254, रोहिणी में 238, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 223, पटपड़गंज में 256, नेहरू नगर में 223, नरेला में 217, मुंडका में 242, जहांगीरपुरी में 258, द्वारका सेक्टर 8 में 265, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग 205, बुराड़ी क्रॉसिंग में 255, बवाना में 250, आनंद विहार में 214, अलीपुर में 242 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के 17 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है। आया नगर में 185, चांदनी चौक में 177, IGI एयरपोर्ट में 198, दिलशाद गार्डन में 190, आईटीओ में 171, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 166, लोधी रोड में 158, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 153, मंदिर मार्ग में 174, नजफगढ़ में 137, नॉर्थ कैंपस डीयू में 191, एनएसआईटी द्वारका में 196, 192, पूषा में 168, सिरी फोर्ट में 199, अरविंदो मार्ग में 135 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में पराली जलाने पर लगेगा 15000 तक का जुर्माना, खेतों की होगी मॉनिटरिंग, देखें जुर्माने की लिस्ट