नई दिल्ली: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में दिल्ली वालों को प्रचंड गर्मी सताने लगी है, तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है और इस हफ्ते हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. आसमान में छाये बादल थोड़ी राहत देने का काम जरूर कर सकते हैं, जिससे रात के समय में तापमान में काफी गिरावट देखे जाने की संभावना है.
आज यानी गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 39 प्रतिशत तक रहेगा और 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान 26 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री नोएडा में 26 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के माने तो आने वाले दिनों यानी कल शुक्रवार 12 और शनिवार 13 अप्रैल को भी काफी गर्मी रहेगी. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है. 13 अप्रैल को शाम के समय आंधी की संभावना है। ऐसे में 14 अप्रैल को तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 20 डिग्री रह सकता है. 15 अप्रैल को भी बारिश व आंधी की संभावना है.
केंद्रीय नियंत्रण और सीपीसीबी बोर्ड के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरूवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 198 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 213, गुरुग्राम में 238, गाजियाबाद में 165, ग्रेटर नोएडा में 215 नोएडा में 177 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 208, शादीपुर में 217, एनएसआईटी द्वारका में 250, डीटीयू में 232, नेहरू नगर में 2018, द्वारका सेक्टर 8 में 240, जहांगीरपुरी में 212, रोहिणी में 225, नरेला में 248, ओखला फेस 2 में 256, वजीरपुर में 207, बवाना में 233, मुंडका में 288, आनंद विहार में 294, चांदनी चौक में 275 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- देशभर में जश्नः जामा मस्जिद में गले मिलकर बच्चों ने कहा- ईद मुबारक, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
ये भी पढ़ें-दिल्ली में जल्द पहुंच सकता है पारा 40 डिग्री के पार, जानें कैसा रहेगा मौसम