नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बीच तापमान बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. दिन के वक्त गर्मी का एहसास अभी भी बरकरार है. वहीं सुबह और रात में भी मौसम सामान्य है. वहीं दूसरी तरफ बीते तीन दिनों से लगातार दिल्ली का AQI लेवल खराब स्थिति में था. अब हवा में थोड़ा बहुत सुधार नजर आ रहा है. शनिवार सुबह को हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है. हालांकि कुछ इलाकों में स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है. दिल्ली में सुबह अक्षरधाम, इंडिया गेट पर एक्यूआई 200 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है. 29 अक्टूबर तक आसमान साफ रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 33 से 34 और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 30 से 31 अक्टूबर को सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है. दिल्ली की हवा में थोड़ा बहुत सुधार दो दिन के बाद नजर आ रहा है.
#WATCH | Delhi | Morning walkers and joggers work out at Kartavya Path as air quality around India Gate slightly improves to 237, categorised as 'Poor' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/1pt8qoogDb
— ANI (@ANI) October 26, 2024
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 131, गुरुग्राम में 129, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 218 और नोएडा में 185 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक एक लेवल 364 और मुंडका में 309 अंक बना हुआ है.
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, अक्षरधाम मंदिर के आसपास हवा की गुणवत्ता थोड़ा सुधरकर 218 हो गई है, हालांकि ये अब भी POOR QUALITY (खराब की श्रेणी) में रखा गया है.
#WATCH | Delhi | Air quality around Akshardham Temple slightly improves to 218, categorised as 'Poor' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/3lWMEhzk8p
— ANI (@ANI) October 26, 2024
जबकि दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 248, अशोक विहार में 246, बवाना में 262, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 224, जीटीयू में 227, द्वारका सेक्टर 8 में 237, दिलशाद गार्डन में 213, आईटीओ में 213, जहांगीरपुरी में 280, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 234, मंदिर मार्ग में 224, नरेला में 216, नेहरू नगर में 256, नॉर्थ कैंपस डीयू में 213, एनएसआईटी द्वारका में 284, ओखला फेस टू में 213, पटपड़गंज में 247, पंजाबी बाग में 252, पूसा में 218, रोहिणी में 245 शादीपुर में 262, सिरी फोर्ट में 201, सोनिया विहार में 241, विवेक विहार में 241, वजीरपुर में 281 अंक बना हुआ है. जबकि राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर ओर 200 के बीच में बना हुआ है. आया नगर में 194, चांदनी चौक में 194, IGI एयरपोर्ट में 200, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 184, लोधी रोड में 189, नजफगढ़ में 193, पुषा में 195, श्री अरविंदो मार्ग में 189 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा पारा, अक्टूबर में भी सता रही गर्मी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कड़ाके की ठंड कब देगी दस्तक, मौसम विभाग का सामने आया अपडेट, 300 से कम AQI