?ई दिल्ली: देश भर के अधिकतर राज्यों में चिल्लाती गर्मी से लोग परेशान है. राजधानी में तेज हवाएं चलने से बृहस्पतिवार को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. बुधवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन उमस के कारण 41 डिग्री तापमान में भी भी 50 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस की गई.
चिलचिलाती धूप के बीच लोग पसीने से भी भीगते नजर आए. कल बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक यानी 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान ये येलो अलर्ट जोन में रहा. इससे पहले बुधवार को तापमान 43.4 डिग्री, मंगलवार को 42.4 डिग्री और सोमवार को 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 31 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस रिपोर्ट दर्ज किया गया है.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. तेज हवाएं रहेंगी. हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. रात के समय कुछ जगहों पर लू की स्थिति रह सकती है. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 25 से 27 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 44 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 से 30 डिग्री रह सकता है. इस दौरान हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है.
जानिये दिल्ली में कब आएगा मॉनसून ?
इस भीषण गर्मी में दिल्ली वालों को इंतजार है तो सिर्फ बारिश का. क्योंकि बारिश ही इस गर्मी से राहत दे सकती है. इस बार दिल्ली में मॉनसून के आने का समय 25 मई से 30 जून तक हो सकता है . हालांकि सबसे पहले मॉनसून केरल में दस्तक देता है. उसके बाद आगे बढ़ता है. यानि दिल्ली वालों को अभी बारिश के लिए थोड़ा समय और इंतजार करना होगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 148 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 210, गुरुग्राम में 133, गाजियाबाद में 133, ग्रेटर नोएडा में 190, और नोएडा में 156 अंक बना हुआ है. दिल्ली के सिर्फ चांदनी चौक में सबसे अधिक AQI लेवल 330 बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाको लाखों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 151, शादीपुर में 172, अलीपुर में 155, आईटीओ में 118, सिरी फोर्ट में 132, मंदिर मार्ग में 113, आरके पुरम में 142, पंजाबी बाग में 148, नॉर्थ कैंपस डीयू में 122, मथुरा रोड में 134, जेएलएन स्टेडियम 123, आईजीआई एयरपोर्ट 106, अशोक विहार 150, जहांगीरपुरी 175, रोहिणी 176, नजफगढ़ 138, नरेला 150, वजीरपुर 156, मुंडका में 150, दिलशाद गार्डन 152 और लोधी रोड में सबसे कम 82 अंक बना हुआ है.