नई दिल्लीः दिल्लीवालों के लिए मई की शुरुआत खासी राहत भरी रही. दिन भर धूप खिली रहने के बावजूद तेज हवाओं ने तापमान बढ़ने नहीं दिया. आलम यह रहा कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वर्षा की ठंडक से बुधवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान में खासी कमी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरूवार सुबह 7 बजे तक तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 23 डिग्री, गुरुग्राम में 22 डिग्री, गाजियाबाद में 23 ग्रेटर नोएडा में 23 और नोएडा में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार कल 3 मई को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. तेज हवाएं चलेगी. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 4 मई को आंशिक बादल के बाद रात के समय आंधी और बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है.
जानिए, क्या रहेगा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 182 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 200, गुरुग्राम में 269, गाजियाबाद में 192, ग्रेटर नोएडा में 203, नोएडा में 155 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. बुराड़ी क्रॉसिंग में 218, मुंडका में 271, पूषा में 213, बवाना में 245, नरेला में 209, जहांगीरपुरी में 270, अशोक विहार में 202, पूषा में 232, आरके पुरम में 204, एनएसआईटी द्वारका में 236, शादीपुर में 264, अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 161, आईटीओ में 111, डीटीयू में 176, सिरी फोर्ट में 156, मंदिर मार्ग 147, पंजाबी बाग में 198, लोधी रोड में 125, नॉर्थ कैंपस डीयू में 166, मथुरा मार्ग 161, एयरपोर्ट में 129, जेएलएन स्टेडियम 150, नेहरू नगर में 152, द्वारका सेक्टर 8 में 193, पटपड़गंज में 195, डॉ करणी सिंह शुटिंग रेंज में 160, सोनिया विहार में 163, रोहिणी में 198, अशोक विहार में 181, नजफगढ़ में 186, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 136, ओखला फेस टू में 158, वजीरपुर में 194, श्री अरविंदो मार्ग 149, आनंद विहार में 196, दिलशाद गार्डन में 131, लोधी रोड में 174, न्यू मोती बाग में 125 अंक बना हुआ है.