नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. कभी बादल तो कभी तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज तेज हवाएं चलेंगी. तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 रहने की संभावना है, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है, लेकिन शनिवार की तुलना में रविवार को तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमन 19 रहने का अनुमान है, जो मौसम के हिसाब से एक डिग्री कम है.
मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद का तापमान रविवार सुबह 23 डिग्री, गुरुग्राम में 22 डिग्री, गाजियाबाद में 22 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 23 डिग्री और नोएडा में 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
4 दिन 38 डिग्री तक जाएगा तापमान
आईएमडी मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, कल सोमवार 8 और मंगलवार 9 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 10 से 12 अप्रैल के बीच गर्मी काफी तेजी से बढ़ेगी. इस दौरान हवाओं की रफ्तार भी कम हो जाएगी. बीच-बीच में आंशिक बादल दिखेंगे. सुबह भी गर्मी बढ़ेगी.
जानिए, क्या रहा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 171, गुरुग्राम में 207, गाजियाबाद में 142, ग्रेटर नोएडा में 154 और नोएडा में 140 अंक बना हुआ है. दिल्ली के साथ इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. एनएसआईटी द्वारका में 271, द्वारका सेक्टर 8 में 201, जहांगीरपुरी में 299, रोहिणी में 222, बवाना में 246, आनंद विहार में 217, चांदनी चौक में 242 अंक बना हुआ है. अलीपुर में 150 शादीपुर में 193, डीटीयू में 188, सिरी फोर्ट में 144 मंदिर मार्ग में 102, आरके पुरम में 150, पंजाबी बाग में 175, आया नगर में 146, लोधी रोड में 108, नॉर्थ केंपस शेड्यूल में 174, मथुरा रोड 167, पूसा में 184, आईजीआई एयरपोर्ट में 135, जेएलएन स्टेडियम में 138, नेहरू नगर में 130, पटपड़गंज में 195, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 145, विवेक विहार में 159, नजफगढ़ में 149, ध्यानचंद स्टेडियम 116, नरेला में 180, ओखला फेस 2 में 148, वजीरपुर में 181, श्री अरविंदो मार्ग 128, पूषा डीपीसीसी में 195, दिलशाद गार्डन में 136, बुराड़ी क्रॉसिंग में 175 और न्यू मोती बाग में 166 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल के लिए AAP का देशभर में 'सामूहिक उपवास', कार्यकर्ता गिरफ्तारी का करेंगे विरोध