नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को हुई घंटों बारिश से पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई. यहां लुटियंस जोन जैसे पॉश इलाके में भी सड़कों पर पानी भरा नजर आया. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखी गई. वहीं गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आज सुबह आज न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 31.12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 33.42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जोरदार बारिश का असर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के आसार हैं. इससे पहले मंत्री आतिशी ने बारिश को देखते हुए आदेश दिया था कि गुरुवार को दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद , भारी बारिश के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार सुबह 7:30 बजे, दिल्ली का एक्यूआई 69 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 75, गुरुग्राम में 68, गाजियाबाद 65, ग्रेटर नोएडा में 82 और नोएडा में एक्यूआई 67 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 106, आईटीओ में 104, आया नगर में 128, पूसा में 116, नरेला में 105, वजीरपुर में 105, आनंद विहार में 109, अलीपुर में 65, एनएसआईटी द्वारका में 73, मंदिर मार्ग में 56, सिरी फोर्ट में 52, आरके पुरम में 58, पंजाबी बाग में 68, नॉर्थ कैंपस डीयू में 72, द्वारका सेक्टर 8 में 77, नेहरू नगर में 61, पटपड़गंज में 77, मुंडका में 73, दिलशाद गार्डन 59, चांदनी चौक में 81 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 55 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक और दर्दनाक हादसा, नाले में डूबने से मां-बच्चे की मौत, बाजार गई थी खरीदारी करने