नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में उमस परेशान कर रही है. आज गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहने के आसार हैं. दिल्ली में गुरुवार को मूलचंद, ईस्ट ऑफ कैलाश, सफदरजंग, लापजपत नगर, सुंदर नगर, सहित कई इलाकों हल्की बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार दिन के समय दिल्ली में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. आज 11 जुलाई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनजतम तापमान 26 रहेगा.
बुधवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 36.4 और अधिकतम तापमान 27. 5 डिग्री दर्ज किया जो क्रमश: सामान्य से एक और दो डिग्री ज्यादा रहा. बुधवार को दिल्ली में आद्रता का स्तर काफी उच्च रहा. मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक आद्रता का स्तर 86 दर्ज किया गया.
ऐसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 124 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 164, गुरुग्राम में 98, गाजियाबाद में 144, ग्रेटर नोएडा में 114, नोएडा में 94 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 2 इलाके सोनिया विहार में 212, मुंडका में 215 AQI लेवल बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 135, एनएसआईटी द्वारका में 111, आरके पुरम में 142, पंजाबी बाग में 120, मथुरा रोड में 109, नेहरू नगर में 135, द्वारका सेक्टर 8 में 142, पटपड़गंज में 126, अशोक विहार में 114, रोहिणी में 138, विवेक बिहार में 114, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 104, नरेला में 134, ओखला फेस 2 में 119, आनंद विहार में 147, दिलशाद गार्डन 104, चांदनी चौक में 142, बुराड़ी क्रॉसिंग 113, डीटीयू में 124 बना हुआ है, जबकि दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 100, आईटीओ में 88, सिरी फोर्ट में 100, मंदिर मार्ग में 96, लोधी रोड में 89 और नॉर्थ कैंपस डीयू में 89 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः मानसून के मौसम में लेते हैं चाय की चुस्कियां, भूलकर न करें ये गलतियां, सेहत का हो जायेगा कबाड़ा