ETV Bharat / state

दिल्ली में होली से पहले हुड़दंग करने वालों की शामत, विकासपुरी पुलिस ने पांच को पकड़ा - Holi

Five Held for Creating Ruckus Before Holi: दिल्ली में आने-जाने वाली कार पर रंग भरे गुब्बारे फेंकने वालों के खिलाफ विकासपुरी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है. साथ ही उनकी कारों को भी जब्त कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली में अभी करीब एक महीने से अधिक का वक्त है. लेकिन वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके में होली से पहले रंग उड़ाकर आने-जाने वाली कार पर रंग भरे गुब्बारे फेंकने वालों के खिलाफ विकासपुरी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने हुड़दंग कर रहे पांच लोगों को पकड़ा है. साथ ही उनकी पांच कारों को भी जब्त किया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार विकासपुरी फ्लाईओवर पर जो रास्ता जनकपुरी से पीरागढ़ी की तरफ जाता है वहां कुछ कार पर सवार लड़के होली का रंग सड़क पर इधर-उधर फेंक रहे थे. जिससे ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली ट्रैफिक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, हालांकि तब तक यह सभी लड़के मौके से फरार हो गए थे.

वहीं, घटना के वक्त मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर गाड़ी का नंबर चेक किया. इसके आधार पर उन युवकों की न सिर्फ पहचान की बल्कि तिलक नगर के सुधीर सिंह गुरमीत सिंह, हरमीत सिंह, मनमीत सिंह और अन्य को पकड़ा. पुलिस ने उनकी कार को भी जब्त कर लिया है.

वेस्ट जिले के DCO के अनुसार राजधानी में धारा 144 लागू होने के कारण लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक लगी हुई है. हर एक थाने को यह हिदायत दी गई है कि कहीं भी धारा 144 का उल्लंघन हो या फिर होली से पहले इस तरह का हुड़दंग हो जिसमें आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली में अभी करीब एक महीने से अधिक का वक्त है. लेकिन वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके में होली से पहले रंग उड़ाकर आने-जाने वाली कार पर रंग भरे गुब्बारे फेंकने वालों के खिलाफ विकासपुरी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने हुड़दंग कर रहे पांच लोगों को पकड़ा है. साथ ही उनकी पांच कारों को भी जब्त किया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार विकासपुरी फ्लाईओवर पर जो रास्ता जनकपुरी से पीरागढ़ी की तरफ जाता है वहां कुछ कार पर सवार लड़के होली का रंग सड़क पर इधर-उधर फेंक रहे थे. जिससे ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली ट्रैफिक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, हालांकि तब तक यह सभी लड़के मौके से फरार हो गए थे.

वहीं, घटना के वक्त मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर गाड़ी का नंबर चेक किया. इसके आधार पर उन युवकों की न सिर्फ पहचान की बल्कि तिलक नगर के सुधीर सिंह गुरमीत सिंह, हरमीत सिंह, मनमीत सिंह और अन्य को पकड़ा. पुलिस ने उनकी कार को भी जब्त कर लिया है.

वेस्ट जिले के DCO के अनुसार राजधानी में धारा 144 लागू होने के कारण लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक लगी हुई है. हर एक थाने को यह हिदायत दी गई है कि कहीं भी धारा 144 का उल्लंघन हो या फिर होली से पहले इस तरह का हुड़दंग हो जिसमें आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.