नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) इस साल नए शैक्षणिक सत्र से सीयूईटी के जरिए बीए ऑनर्स में रशियन भाषा में दाखिला लेगा. डीयू की ओर से प्रवेश प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए कार्यक्रम जारी करते ही डीयू स्नातक में प्रवेश के लिए इंफार्मेशन बुलेटिन जारी कर देगा. विश्वविद्यालय की प्रवेश शाखा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि, बुलेटिन तैयार कर लिया गया है. एनटीए के घोषणा करते ही दो-तीन दिन में ही इसे जारी कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही सीएसएएस (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इस साल स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर की गई है. इसके लिए सीएसएएस पोर्टल पहले जारी किया जाएगा. इससे संबंधित सारी जानकारियां, इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी जाएंगी. डीयू जो इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी करेगा, उसमें सभी विदेशी भाषाएं (कोरियाई व चीनी) शामिल हैं. इसमें भी दाखिला सीयूईटी के अंकों के आधार पर ही होगा. पिछले वर्ष इनमें सामान्य रूप से दाखिले लिए गए थे, लेकिन इस वर्ष स्नातकोत्तर में सीयूईटी से प्रवेश के लिए चार नए विषय जोड़े गए हैं. डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारी पूरी है. हमारी ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन सीयूईटी का कार्यक्रम जारी होने के बाद इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. विद्यार्थी डीयू की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार देखते रहें.
यह भी पढ़ें-जानिए किन-किन वजहों से खास रहा दिल्ली विश्वविद्यालय का 100वां दीक्षांत समारोह
एक अधिकारी ने बताया कि डीयू में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के लिए तीन चरण होंगे. पहले चरण के तहत छात्रों को सीयूईटी के पोर्टल पर नामांकन करना होगा और उसकी निर्धारित फीस भरनी होगी. वहां पर नामांकन करने के बाद उसमें दिए गए विश्वविद्यालयों में से सभी विश्वविद्यालयों में अभ्यर्थी कोर्स की निर्धारित योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. सीयूईटी के पोर्टल पर नामांकन के बाद अभ्यर्थी को डीयू के सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) तहत एक सेंट्रल पोर्टल पर आवेदन करना होगा. इसमें छात्र अपने विषय और कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं. साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी भर सकते हैं. सीयूईटी के तहत जब छात्र चुनी हुई परीक्षा दे देंगे, तो बाद में उसके परिणाम के आधार पर डीयू में प्रवेश मिलेगा.
यह भी पढ़ें-डीयू के 12 कॉलेज के शिक्षकों ने एलजी के समक्ष रखी अपनी समस्या, कार्रवाई का दिया आश्वासन