नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पीजी के बाद अब स्नातक दाखिले के लिए भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तीन दिन पहले प्रवेश के लिए डीयू ने कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत कर दी है. इसमें पंजीकरण भी शुरू हो चुके हैं. प्रवेश प्रक्रिया को दो चरणों मेें पूरा किया जाना है. छात्रों को विस्तार से जानकारी देने के लिए डीयू आज से वेबिनार की श्रृंखला शुरू कर रहा है. सुबह 11 बजे डीयू के यू ट्यूब चैनल पर वेबिनार का आयोजन होगा. जिसमें छात्र दाखिला संबंधी सवाल पूछकर अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं.
पहले दिन 35 हजार से अधिक छात्रों ने कराए पंजीकरण
सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटे में 749 छात्राओं के हुए पंजीकरण
डीयू में पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है. इससे पहले डीयू की प्रवेश शाखा परास्नातक के लिए एक और स्नातक के लिए एक वेबिनार का आयोजन कर चुकी है. पिछले वर्ष भी डीयू ने वेबिनार आयोजित किए थे.
इस साल श्रेणी के अनुसार वेबिनार का आयोजन
इस साल डीयू प्रवेश शाखा ने कैटेगरी के अनुसार वेबिनार आयोजित करने का फैसला लिया है. आज का पहला वेबिनार सामान्य छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां देने के लिए आयोजित होगा. इसके बाद दिव्यांग कैटेगरी के छात्रों के लिए, एससी-एसटी के छात्रों के लिए वेबिनार आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा ईसीए और स्पोर्ट्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए भी वेबिनार का आयोजन होगा. इनकी जानकारी डीयू की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. इसके अलावा डीयू ने छात्रों की मदद के लिए एक एडमिशन सपोर्ट सिस्टम भी स्थापित किया है. इस पर सूचना के बुलेटिन, पात्रता को दर्शाने वाले इन्फोग्राफिक्स और फ़्लोचार्ट एवं वीडियो, वेबिनार और फार्म भरने की वीडियो रिकार्डिंग आदि जैसी जानकारी सभी प्रारूपों में उपलब्ध है. चैट बोट्स और ईमेल के माध्यम से भी आनलाइन मदद की जा रही है.
स्नातक प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए छात्र ug@admission.du.ac.in पर, स्नातकोत्तर प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए pg@admision.du.ac.in पर और पीएचडी प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए ईमेल phd@admision.du.ac.in पर अपनी परेशानी भेज सकते हैं. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) की एक सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है. छात्रों के लिए प्रवेश शाखा में हेल्पडेस्क की सुविधा भी स्थापित की गई है. वे जब चाहें, किसी भी मदद के लिए काल कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रवेश से संबंधित शिकायतों को संभालने और उनके हल के आसान और कुशल तरीके के लिए एक आनलाइन पोर्टल स्थापित करने की भी योजना बना रहा है.
एक ही दिन में 35 हजार से अधिक पंजीकरण
डीयू में 28 मई को स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पोर्टल लॉन्च के साथ ही शुरू की गई है थी. बुधवार को एक ही दिन में 35,749 छात्रों ने पंजीकरण कराए हैं. डीयू ने पहली बार सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए हर कोर्स में सीट आरक्षित की है. इसके लिए 749 छात्राओं के पंजीकरण पहले दिन प्राप्त हुए हैं. पिछले साल डीयू ने अनाथ कोटे की शुरुआत की थी. हर कोर्स में एक छात्र और एक छात्रा के लिए सीट आरक्षित की गई थी. इसमें पहले दिन 29 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. पिछले साल अनाथ कोटे में 101 छात्रों के दाखिले हुए थे.
बता दें कि डीयू ने 69 कालेजों में 71 हजार सीटों पर प्रवेश की घोषणा की है. इसके लिए सीएसएएस पोर्टल पर पहले चरण के पंजीकरण कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़े- IGNOU और आईसीएमएआई ने कृषि लागत प्रबंधन में शुरू किया डिप्लोमा, जानिए योग्यता और एडमिशन प्रॉसेस