नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत दो दिवसीय इंटर्नशिप व जॉब मेले की शुरूआत बुधवार को हो गई. डीयू के कांफ्रेस हॉल में आयोजित इस मेले के पहले दिन छोटी-बड़ी 19 कंपनियों ने हिस्सा लिया. जॉब मेले में नौकरी पाने के लिए करीब तीन हजार से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है. मेले के माध्यम से छात्रों को 3.50 लाख से 10 लाख तक के जॉब ऑफर मिलने की उम्मीद है.
नौकरी के लिए चयन में लगेगा समय: डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर के प्रोफेसर पंकज अरोड़ा में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) की ओर से नियमित कॉलेजों के यूजी छात्रों को जॉब ऑफर देने के लिए इंटर्नशिप व जॉब मेला आयोजित किया गया. डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ हेना सिंह ने बताया कि मेले के पहले दिन छात्रों व कंपनियों में बहुत उत्साह देखने को मिला. पहले दिन कंपनियों ने छात्रों के साथ ग्रुप डिस्कशन किया और लिखित परीक्षा ली. हालांकि, अभी कंपनियों ने नौकरी के लिए छात्रों का चयन नहीं किया है. इसमें अभी 10 दिन से लेकर एक महीना तक लगेगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सलीम मलिक को जमानत देने से किया इनकार
200 छात्रों को मिल सकती हैं नौकरी: कुछ कंपनियों ने बड़ी संख्या में छात्रों का चयन करने की इच्छा जताई है. लिखित परीक्षा के बाद छात्रों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा. जल्दी ही कंपनियों की ओर से बताया जाएगा कि वह किस पद के लिए कितने छात्रों को किस सैलेरी पैकेज पर जॉब ऑफर करेंगी. डॉ हेना ने बताया कि कंपनियों का रिस्पांस काफी अच्छा है. कंपनियों के उत्साह को देखकर प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि इस मेले में 200 के करीब छात्रों को नौकरी की पेशकश कंपनियां कर सकती हैं. जॉब मेले के दूसरे दिन गुरुवार को यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
जॉब मेला नौकरी का एक अच्छा अवसर: उल्लेखनीय है कि इससे पहले सेल ने फरवरी में प्लेसमेंट व इंटर्नशिप ड्राइव चलाया था, जिसमें विद्यार्थियों को अच्छे सैलेरी पैकेज की पेशकश की गई थी. इसके बाद से विद्यार्थियों को जॉब मेले के आयोजन का इंतजार था. बता दें कि डीयू में प्रतिवर्ष स्नातक में 70,000 से ज्यादा और परास्नातक में 14,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं. इसी संख्या के अनुसार प्रतिवर्ष 80,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पास होते हैं. इनमें से कुछ आगे की पढ़ाई करते हैं. वहीं, अधिकांश छात्र नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं. उनके लिए यह जॉब मेला नौकरी का एक अच्छा अवसर साबित होता है.
यह भी पढ़ें- 10 साल से भगोड़ा घोषित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार