नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की शुक्रवार को होने वाली अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. एसी की बैठक के एजेंडे के मुताबिक बैठक में एंथ्रोपोलॉजी विभाग के एमएससी (MSC) फोरेंसिक साइंस के छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ क्राइम सीन पर भेजने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो फिर एंथ्रोपोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष की ओर से दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को पत्र लिखकर फोरेंसिक साइंस के छात्रों को दिल्ली पुलिस के साथ क्राइम सीन पर ले जाने के लिए कहेंगे. अगर यह होता है तो कॉलेज स्तर से ही फोरेंसिक साइंस के छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज मिलनी शुरू हो जाएगी.
कॉलेज के स्तर पर दिल्ली पुलिस के साथ इंटर्न करने वाले ये छात्र फोरेंसिक जांच की प्रक्रिया के गुर सीखेंगे तो इससे पुलिस को भी आगे जांच प्रक्रिया में मदद मिलेगी. डीयू की अकादमिक परिषद के पूर्व सदस्य डा. हंसराज सुमन ने कहा कि देश में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का चलन बढ़ रहा है वैसे आपराधिक मामले भी बढ़ रहे हैं. जिससे फोरेंसिक साइंस की मांग काफी बढ़ी है.
पुलिस के ऊपर फोरेंसिक जांच का बोझ होगा कम
इन छात्रों के प्रशिक्षित होने से बढ़ रहे मामलों में जांच की प्रक्रिया गति तेज होगी. आने वाले कुछ सालों में इसके अलावा एसी की बैठक में बीए सायक्लोजी के दूसरे सेमेस्टर के सिलेबस में बदलाव का प्रस्ताव, बीए प्रोग्राम बुद्धिष्ट स्डडीज के चौथे सेमेस्टर के भी सिलेबस में बदलाव का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा एनसीसी के प्रशिक्षण को भी डीयू में संचालित वैल्यू एडेड कोर्सेज में शामिल करने का भी एक प्रस्ताव लाया जाएगा.
डिग्री और मार्कशीट में करेक्शन पर लगने वाली फीस में बदलाव का प्रस्ताव
इसके अलावा डीयू की छह साल पुरानी डिग्री में करेक्शन कराने पर एक हजार रुपये और छह साल से अधिक पुरानी डिग्री में करेक्शन कराने पर दो हजार रुपये की फीस लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही छह साल पुरानी मार्कशीट में करेक्शन कराने पर एक हजार रुपये और छह साल से अधिक पुरानी डिग्री में करेक्शन कराने पर दो हजार रुपये फीस वसूलने का भी प्रस्ताव पारित होने की संभावना है. यह दोनों प्रस्ताव डीयू कुलपति द्वारा गठित की गई समिति की सिफारिशों पर चार जून 2024 को पास किए गए. अब इनको एसी की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा. एसी में पास होने के बाद ये दोनों नियम लागू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- डीयू ने कानून के पाठ्यक्रम में मनु स्मृति को जोड़ने का लॉ फैकल्टी का प्रस्ताव खारिज किया, शिक्षकों ने किया था विरोध
ये भी पढ़ें- डीयू के विभागों व कॉलेजों में शिक्षकों के वरिष्ठता क्रम में विसंगतियां होने पर कुलपति ने कमेटी गठित की