नई दिल्ली: राजधानी में सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है. ऐसे में दिन के समय अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरूवार को नजफगढ़ इलाका सबसे गर्म दर्ज किया गया. यहां अधिकतम 40 पार कर गया, 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. ये इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को आंशिक बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हवा में नमी का स्तर 38 फीसदी तक रहेगा और 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया.दिल्ली एनसीआर के साथ फरीदाबाद में सुबह तापमान 27 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री, गुरुग्राम में 26 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 25 डिग्री और नोएडा में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
शनिवार-रविवार को बारिश का येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 13 अप्रैल को घने बादल छाए रहेंगे. रात के समय धूल भरी आंधी चलेगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 203, गुरुग्राम में 247, गाजियाबाद में 200, ग्रेटर नोएडा में 253 और नोएडा में 191 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के दो इलाके शादीपुर में AQI 322 और आनंद विहार में 331 बना हुआ है. जबकि दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. एनएसआईटी द्वारका में 279, DTU में 216, पंजाबी बाग में 208, द्वारका में 237, अशोक विहार में 245, जहांगीरपुरी में 273, रोहिणी में 244, नजफगढ़ में 215, नरेला में 267, वजीरपुर में 250, बवाना में 268, चांदनी चौक में 269, बुराड़ी क्रॉसिंग में 211 बना हुआ है. दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. श्री अरविंदो मार्ग में 144, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 146, डॉ। करणी सिंह शूटिंग रेंज में 188, नेहरू नगर में 170, Jln स्टेडियम में 145, आईजीआई एयरपोर्ट में 155, पूषा दिल्ली में 195, लोधी रोड में 130, आया नगर में 169, आर.के. पुरम 180, मंदिर मार्ग में 123, सिरी फोर्ट में 165, आईटीओ में 156, अलीपुर में 184 बना हुआ है.