नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से 6वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता समर कैंप की शुरुआत की गई है. इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक (मुख्यालय-द्वितीय) एस.के. सिंह ने समर कैंप का उद्घाटन करते हुए प्रतिभागी बनने वाले छात्रों को संबोधित किया और उनसे बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि जब आप यहां से जाएंगे तो आप कम से कम 3 लोगों को और सिखाएंगे. इससे 300 लोग सीख पाएंगे. यह खास अवसर हर किसी को नहीं मिलता है.
समर कैंप 28 जून तक चलेगा. इन समर कैंपों का आयोजन चार ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्कों में एक साथ किया गया है. इन टीटी पार्कों में बाबा खड़क सिंह मार्ग, बाल भवन, पंजाबी बाग और रोशनआरा बाग प्रमुख रूप से शामिल हैं. हर पार्क में 3 बैचों के लिए शिविर चलेगा यानी हर पार्क में 3 बैच में बच्चों को 5 दिन ट्रैनिंग दी जाएगी. हर बैच में 200 छात्र को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर का प्राथमिक उद्घाटन समारोह बाल भवन स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में पुलिस उपायुक्त/यातायात, मुख्यालय-द्वितीय एस.के. सिंह की ओर से किया गया.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी रिजल्ट-2024 की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, सरकार की इच्छा शक्ति में कमी-युवा हल्ला बोल
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एक्टिविटीज और लर्निंग मॉड्यूल में सड़क सुरक्षा (यातायात ड्रिल, सड़क सुरक्षा बोर्ड गेम, सड़क सुरक्षा आधारित प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक (नुक्कड़ नाटक), कहानी सुनाना), आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर एडमिनिस्ट्रेशन, अग्नि सुरक्षा, और साइबर जागरूकता शामिल रहेंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को गिफ्ट और स्टेशनरी आइटम दिए जाएंगे. छात्रों के लिए समर कैंप में रिफ्रैशमेंट देने का भी प्रबंध किया गया है.
कैंप आयोजन के बैच के अंतिम दिन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन सभी को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. समापन दिवस पर सभी बैचों के प्रथम पुरस्कार विजेताओं के बीच एक अंतिम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. समग्र विजेताओं को ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन दिवस पर दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों की ओर से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- हम सब इतिहास का हिस्सा हैं, इस कारण सामाजिक बदलाव के भी कारक हैं - के. श्रीनिवासराव