ETV Bharat / state

रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का वीडियो आया सामने, उपराज्यपाल ने लिया संज्ञान, तीन निलंबित - Delhi traffic cops suspended - DELHI TRAFFIC COPS SUSPENDED

दिल्ली में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि कोंडली नहर से गुजरने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी झुग्गी में बुलाते थे और दस्तावेज की कमी के नाम पर चालान के बजाय रिश्वत मांगते थे.

delhi news
रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 17, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, एक वीडियो में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत लेते और रिश्वत का पैसा आपस में बांटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो गाजीपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित कोंडली नहर के किनारे बने झुग्गी का है.

पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि कोंडली नहर से गुजरने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी झुग्गी में बुलाते थे और दस्तावेज की कमी के नाम पर चालान के बजाय रिश्वत मांगते थे. काफी दिनों से यह खेल चल रहा था. किसी ने झुग्गी में सीसीटीवी कैमरा लगाकर, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की करतूत को कैद कर लिया. दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स पर किये गए पोस्ट वीडियो का संज्ञान लिया. प्रारम्भिक जांच के पश्चात उक्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ़ व्यापक विभागीय जांच की जा रही है.

प्रेमी युगल के साथ लूटपाट

वहीं, दूसरी तरफ पार्कों में प्रेमी युगल के साथ हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया सामान बरामद हो गया है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इरशाद, मोनू, सबीर और मोमिन के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया की 15 अगस्त को पांडव नगर पुलिस को संजय लेक पार्क में चाकू की नोक पर लूटपाट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित युवक ने बताया की वह अपनी महिला मित्र के साथ पार्क के सुनसान जगह पर बैठा था तभी जब चार लड़के उनके पास पहुंचे. लुटेरों ने चाकू की नोक पर उनका मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड चुरा लिया. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी से एक करोड़ ठगने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली: मीट उधार न मिलने पर ग्राहक को आया गुस्‍सा, चाकू से हमलाकर किया घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, एक वीडियो में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत लेते और रिश्वत का पैसा आपस में बांटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो गाजीपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित कोंडली नहर के किनारे बने झुग्गी का है.

पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि कोंडली नहर से गुजरने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी झुग्गी में बुलाते थे और दस्तावेज की कमी के नाम पर चालान के बजाय रिश्वत मांगते थे. काफी दिनों से यह खेल चल रहा था. किसी ने झुग्गी में सीसीटीवी कैमरा लगाकर, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की करतूत को कैद कर लिया. दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स पर किये गए पोस्ट वीडियो का संज्ञान लिया. प्रारम्भिक जांच के पश्चात उक्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ़ व्यापक विभागीय जांच की जा रही है.

प्रेमी युगल के साथ लूटपाट

वहीं, दूसरी तरफ पार्कों में प्रेमी युगल के साथ हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया सामान बरामद हो गया है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इरशाद, मोनू, सबीर और मोमिन के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया की 15 अगस्त को पांडव नगर पुलिस को संजय लेक पार्क में चाकू की नोक पर लूटपाट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित युवक ने बताया की वह अपनी महिला मित्र के साथ पार्क के सुनसान जगह पर बैठा था तभी जब चार लड़के उनके पास पहुंचे. लुटेरों ने चाकू की नोक पर उनका मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड चुरा लिया. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी से एक करोड़ ठगने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली: मीट उधार न मिलने पर ग्राहक को आया गुस्‍सा, चाकू से हमलाकर किया घायल

Last Updated : Aug 17, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.