ETV Bharat / state

दिल्ली में दिन के साथ रात में भी चढ़ा पारा, हवा की गुणवत्ता में भी सुधार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: दिल्ली में दिन के साथ-साथ रात में भी तापमान बढ़ने लगा है. हल्की बूंदा बांदी से जहां लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हुआ तो अब बढ़ता तापमान गर्मिोयों का अहसास दिला रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में तेज रफ्तार हवा चलेगी.

Delhi Weather
Delhi Weather
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 9:28 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी का मौसम हर रोज नए रंग दिखा रहा है. मार्च के शुरुआती 10 दिनों में जहां गुलाबी ठंड का अहसास हुआ, तो अब गर्मी बढ़ने लगी है. दिन में तो तेज धूप रहती ही है, वहीं सुबह-शाम भी तापमान बढ़ने लगा है. दिन के समय में लोगों की घरों में एसी और पंखे चालू हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत रहेगा और 15 से 20 मिनट प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 16 डिग्री, गुरुग्राम में 15 डिग्री, गाजियाबाद में 14, नोएडा में 15 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

शनिवार का मौसम: मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक कल शनिवार 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक रह सकता है. इस दौरान कभी-कभार आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकते हैं.

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं: दिल्ली की हवा भी लगातार साफ ही चल रही है अब कम से कम 20 से 22 मार्च तक दिल्ली में किसी पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं पड़ेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 148 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह AQI 175, गुरुग्राम 139, गाजियाबाद में 114, ग्रेटर नोएडा में 160, नोएडा में 125 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- DU की छात्राओं के लिए बनेगा एक हजार बेड का छात्रावास, निर्भया फंड से 272 करोड़ होगा जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 250 के बीच में बना हुआ है। बवाना में 207, मुंडका में 242, चांदनी चौक में 238 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 118, शादीपुर में 180 एमएससी द्वारका में 168, डीटीयू में 144, सिरी फोर्ट में 127, मंदिर मार्ग में 170, आरके पुरम 140, पंजाबी बाग में 150, आया नगर में 138, लोधी रोड में 107, नॉर्थ कैंपस में 142, मथुरा मार्ग में 105, जीएनएम इंस्टीट्यूट में 123, नेहरू नगर में 137, द्वारका सेक्टर 8 में 151, पटपड़गंज में 153, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 138, अशोक विहार में 143, सोनिया विहार में 133, जहांगीरपुरी में 185, रोहिणी में 145, विवेक विहार में 145, नजफगढ़ में 147, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 118, नरेला में 155, ओखला फेस टू में 140, वजीरपुर में 153, अरविंद मार्ग में 130, पूसा में 153, इहबास दिलशाद गार्डन में 128, लोधी रोड में 133, न्यू मोती बाग में 142 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने घटाए दाम, नए रेट आज से होंगे लागू

नई दिल्ली: राजधानी का मौसम हर रोज नए रंग दिखा रहा है. मार्च के शुरुआती 10 दिनों में जहां गुलाबी ठंड का अहसास हुआ, तो अब गर्मी बढ़ने लगी है. दिन में तो तेज धूप रहती ही है, वहीं सुबह-शाम भी तापमान बढ़ने लगा है. दिन के समय में लोगों की घरों में एसी और पंखे चालू हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत रहेगा और 15 से 20 मिनट प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 16 डिग्री, गुरुग्राम में 15 डिग्री, गाजियाबाद में 14, नोएडा में 15 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

शनिवार का मौसम: मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक कल शनिवार 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक रह सकता है. इस दौरान कभी-कभार आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकते हैं.

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं: दिल्ली की हवा भी लगातार साफ ही चल रही है अब कम से कम 20 से 22 मार्च तक दिल्ली में किसी पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं पड़ेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 148 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह AQI 175, गुरुग्राम 139, गाजियाबाद में 114, ग्रेटर नोएडा में 160, नोएडा में 125 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- DU की छात्राओं के लिए बनेगा एक हजार बेड का छात्रावास, निर्भया फंड से 272 करोड़ होगा जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 250 के बीच में बना हुआ है। बवाना में 207, मुंडका में 242, चांदनी चौक में 238 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 118, शादीपुर में 180 एमएससी द्वारका में 168, डीटीयू में 144, सिरी फोर्ट में 127, मंदिर मार्ग में 170, आरके पुरम 140, पंजाबी बाग में 150, आया नगर में 138, लोधी रोड में 107, नॉर्थ कैंपस में 142, मथुरा मार्ग में 105, जीएनएम इंस्टीट्यूट में 123, नेहरू नगर में 137, द्वारका सेक्टर 8 में 151, पटपड़गंज में 153, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 138, अशोक विहार में 143, सोनिया विहार में 133, जहांगीरपुरी में 185, रोहिणी में 145, विवेक विहार में 145, नजफगढ़ में 147, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 118, नरेला में 155, ओखला फेस टू में 140, वजीरपुर में 153, अरविंद मार्ग में 130, पूसा में 153, इहबास दिलशाद गार्डन में 128, लोधी रोड में 133, न्यू मोती बाग में 142 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने घटाए दाम, नए रेट आज से होंगे लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.