नई दिल्ली: वजीराबाद थाना इलाके में सोमवार को मोबाइल छीन रहे बदमाश से साहस दिखाते हुए शिक्षिका भिड़ गई. करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा करने के बाद शिक्षिका ने आरोपी को पकड़ लिया, और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि संत नगर इलाके में रहने वाली 40 वर्षीय शिक्षिका मनजीत कौर ने स्नैचर को पकड़ कर बुराड़ी थाने लेकर आई.
आरोपी का नाम कार्तिक है जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और स्नैचिंग जौसी वारदात को अंजाम देता था. वजीराबाद थाना पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मनजीत अपने परिवार के साथ संतनगर इलाके में रहती है. आजीविका चलाने के लिए ट्यूशन सेंटर चलाती है. वह 11 जनवरी की शाम संत नगर मार्केट में कुछ सामान लेने के लिए गई थी, तभी पीछे से एक स्कूटी सवार शख्स आया जो महिला का फोन छीनकर भाग रहा थ. महिला ने शोर मचाना शुरू किया लोगों को तभी वहा बहुत सारे लोग जमा हो गए. और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 356 (चोरी करने के प्रयास में हमला), 379 (चोरी) और 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं जिस बहादुरी से शिक्षिका ने आरोपी को पकड़ा है उसकी सराहना हो रही है.