ETV Bharat / state

दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने किया खुलासा, कैसे हुआ चाचा-भतीजे की हत्या के आरोपी  "मटका" का एनकाउंटर ? - HASHIM GANG SHOOTER MATKA KILLED

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ज्वाइंट ऑपरेशन में इनामी बदमाश मटका का एनकाउंटर - शूटर सोनू मटका पर था 50,000 रुपये का इनाम

डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने मटका एनकाउंटर पर दी पूरी जानकारी
डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने मटका एनकाउंटर पर दी पूरी जानकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी और 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. शनिवार की सुबह यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली में दोहरे हत्याकांड का वांछित और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश सोनू मटका मेरठ जिले के टीपी नगर थाने में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया.

डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस : वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. दिवाली पर हुए फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड पर लगातार टीम काम कर रही थी. जब फर्श बाजार में दोहरा हत्याकांड हुआ था तब से लगातार पुलिस टीम टेक्निकल इंटेलिजेंस पर काम कर रही थी.

फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड को लेकर दी जानकारी : जब शनिवार सुबह हमें एक जानकारी हासिल हुई कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू अनिल एलिस उर्फ मटका का अपने गांव बागपत जाने का कार्यक्रम है . हमने अपनी एक टीम को बागपत की ओर रवाना किया. बागपत का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है. इसलिए यह सूचना यूपी पुलिस से भी साझा की गई. यूपी पुलिस में उनकी एसटीएफ हमारे साथ-साथ आई. जब हम उसका पीछा कर रहे थे. मेरठ बाईपास पर जब वह गिरा तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपने बचाव में पुलिस वालों ने फायरिंग कर दी. इस पुलिस फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया .जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने मटका एनकाउंटर पर दी डिटेल में जानकारी (ETV BHARAT)

पुलिस से मिली जानकारी में ये खुलासा हुआ है कि साल 2015 से यह एक्टिव है इस पर लगभग 6 जघन्य अपराधों के मुकदमे लूटपाट और हत्या के मुकदमे हैं. साल 2021 में यह जमानत पर बाहर आया था उसके बाद से ही दो लूटपाट की घटनाओं में वांछित चल रहा था. एक करोल बाग और दूसरी लाहौरी गेट में था. जिसमें उसके ऊपर 50,000 और 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था. तीसरा फर्श बाजार दोहरा हत्याकांड जो दीपावली के मौके पर हुआ उसमें यह वांछित अपराधी था. STF ने हम से सूचना साझा की थी ताकि हमारी टीम उसे ट्रैक करे.

फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड को लेकर दी विस्तृत जानकारी
फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड को लेकर दी विस्तृत जानकारी (ETV BHARAT)

मटका के कब्जे से 2 पिस्टल,1 मोटरसाइकिल 13 लाइव कार्टेज बरामद : मृतक अपराधी मटका के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल हमने बरामद किए हैं. एक मोटरसाइकिल 13 लाइव कार्टेज मिले हैं. जब यह क्राइम की दुनिया में दाखिल हुआ. यह हाशिम बाबा से गैंग से जुड़ा था. लेकिन अभी हमारी जानकारी के अनुसार राशिद केबलवाला के कहने पर उसने फर्श बाजार में डबल मर्डर को अंजाम दिया .

ये भी पढ़ें :

Delhi: पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

शाहदरा डबल मर्डर: चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, नाबालिग निकला मास्टरमाइंड

Delhi: दिल्ली की कानून व्यवस्था इन से नहीं संभलती…शाहदरा डबल मर्डर केस पर सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर हमला

दिल्ली डबल मर्डर केस का आरोपी सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी और 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. शनिवार की सुबह यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली में दोहरे हत्याकांड का वांछित और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश सोनू मटका मेरठ जिले के टीपी नगर थाने में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया.

डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस : वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. दिवाली पर हुए फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड पर लगातार टीम काम कर रही थी. जब फर्श बाजार में दोहरा हत्याकांड हुआ था तब से लगातार पुलिस टीम टेक्निकल इंटेलिजेंस पर काम कर रही थी.

फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड को लेकर दी जानकारी : जब शनिवार सुबह हमें एक जानकारी हासिल हुई कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू अनिल एलिस उर्फ मटका का अपने गांव बागपत जाने का कार्यक्रम है . हमने अपनी एक टीम को बागपत की ओर रवाना किया. बागपत का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है. इसलिए यह सूचना यूपी पुलिस से भी साझा की गई. यूपी पुलिस में उनकी एसटीएफ हमारे साथ-साथ आई. जब हम उसका पीछा कर रहे थे. मेरठ बाईपास पर जब वह गिरा तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपने बचाव में पुलिस वालों ने फायरिंग कर दी. इस पुलिस फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया .जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दिल्ली स्पेशल सेल DCP ने मटका एनकाउंटर पर दी डिटेल में जानकारी (ETV BHARAT)

पुलिस से मिली जानकारी में ये खुलासा हुआ है कि साल 2015 से यह एक्टिव है इस पर लगभग 6 जघन्य अपराधों के मुकदमे लूटपाट और हत्या के मुकदमे हैं. साल 2021 में यह जमानत पर बाहर आया था उसके बाद से ही दो लूटपाट की घटनाओं में वांछित चल रहा था. एक करोल बाग और दूसरी लाहौरी गेट में था. जिसमें उसके ऊपर 50,000 और 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था. तीसरा फर्श बाजार दोहरा हत्याकांड जो दीपावली के मौके पर हुआ उसमें यह वांछित अपराधी था. STF ने हम से सूचना साझा की थी ताकि हमारी टीम उसे ट्रैक करे.

फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड को लेकर दी विस्तृत जानकारी
फर्श बाजार दोहरे हत्याकांड को लेकर दी विस्तृत जानकारी (ETV BHARAT)

मटका के कब्जे से 2 पिस्टल,1 मोटरसाइकिल 13 लाइव कार्टेज बरामद : मृतक अपराधी मटका के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल हमने बरामद किए हैं. एक मोटरसाइकिल 13 लाइव कार्टेज मिले हैं. जब यह क्राइम की दुनिया में दाखिल हुआ. यह हाशिम बाबा से गैंग से जुड़ा था. लेकिन अभी हमारी जानकारी के अनुसार राशिद केबलवाला के कहने पर उसने फर्श बाजार में डबल मर्डर को अंजाम दिया .

ये भी पढ़ें :

Delhi: पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

शाहदरा डबल मर्डर: चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, नाबालिग निकला मास्टरमाइंड

Delhi: दिल्ली की कानून व्यवस्था इन से नहीं संभलती…शाहदरा डबल मर्डर केस पर सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर हमला

दिल्ली डबल मर्डर केस का आरोपी सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.