ETV Bharat / state

दिल्ली में हो सकती है बड़ी घटना!, प्रवेश वर्मा ने AAP पर पंजाब से लोगों को लाने का आरोप लगाया - PARVESH VERMA ATTACKS AAP

दिल्ली की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी, भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर पंजाब से लोगों को लाने का आरोप लगाया

प्रवेश वर्मा ने AAP पर पंजाब से लोगों को लाने का आरोप लगाया
प्रवेश वर्मा ने AAP पर पंजाब से लोगों को लाने का आरोप लगाया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2025, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोट के लिए आप लोगों को 'धमकाने' का काम कर रही है. वर्मा ने दिल्ली के पंजाब भवन के बाहर से जब्त की गई एक गाड़ी को लेकर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा, जिसमें कथित तौर पर शराब, नकदी और आप की प्रचार सामग्री थी.

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं और वे मोहल्लों में घुस गए हैं. प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगले 4-5 दिनों में दिल्ली की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं. वे चुनाव प्रचार नहीं करते हैं. वे मोहल्लों में घुस गए हैं. पंजाब से आई गाड़ियों पर 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ है. जब्त की गई गाड़ी पर भी यही शब्द लिखे थे, हालांकि वह एक निजी गाड़ी थी."

प्रवेश वर्मा ने ऐसे वाहनों की जांच की मांग करते हुए कहा, "मैंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. ऐसे सभी वाहनों, खासकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की जांच होनी चाहिए. इन वाहनों में सवार लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड भी जांचा जाना चाहिए."

''AAP और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वे बौखला गए हैं और पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं. पहली बार चुनाव में लोगों को धमकाया जा रहा है. केजरीवाल डरे हुए हैं और अपनी सरकार बचाने के लिए दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं."- प्रवेश वर्मा, भाजपा उम्मीदवार

AAP और अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं चुनाव: प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे बौखला गए हैं और पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं. पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा, "पहली बार लोगों को चुनाव में धमकाया जा रहा है. केजरीवाल डरे हुए हैं और अपनी सरकार बचाने की कोशिश में दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं." प्रवेश वर्मा की ओर से ये टिप्पणी तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन को पंजाब भवन के पास 'पीबी' नंबर रजिस्ट्रेशन और 'पंजाब सरकार' लिखा एक संदिग्ध वाहन मिलने के बाद आई है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच करने पर वाहन में आम आदमी पार्टी के कई पर्चे, शराब की कई बोतलें और लाखों की नकदी मिली. हालांकि, पंजाब सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया कि वाहन पर लगी नंबर प्लेट "जाली और फर्जी" है. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2020 और 2015 में हुए पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार जीत दर्ज की थी. राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आप, मुख्य विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली चुनाव 2025: प्रवेश वर्मा ने यमुना सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा, चिठ्ठी लिख पूछे कई सवाल
  2. "इस बार जमानत जब्त हो जाएगी"...जानिए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के लिए ऐसा क्यों कहा ?
  3. 'नई दिल्ली सीट से जो जीता उसकी बनी सरकार', ...संदीप दीक्षित के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोट के लिए आप लोगों को 'धमकाने' का काम कर रही है. वर्मा ने दिल्ली के पंजाब भवन के बाहर से जब्त की गई एक गाड़ी को लेकर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा, जिसमें कथित तौर पर शराब, नकदी और आप की प्रचार सामग्री थी.

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं और वे मोहल्लों में घुस गए हैं. प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगले 4-5 दिनों में दिल्ली की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं. वे चुनाव प्रचार नहीं करते हैं. वे मोहल्लों में घुस गए हैं. पंजाब से आई गाड़ियों पर 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ है. जब्त की गई गाड़ी पर भी यही शब्द लिखे थे, हालांकि वह एक निजी गाड़ी थी."

प्रवेश वर्मा ने ऐसे वाहनों की जांच की मांग करते हुए कहा, "मैंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. ऐसे सभी वाहनों, खासकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की जांच होनी चाहिए. इन वाहनों में सवार लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड भी जांचा जाना चाहिए."

''AAP और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वे बौखला गए हैं और पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं. पहली बार चुनाव में लोगों को धमकाया जा रहा है. केजरीवाल डरे हुए हैं और अपनी सरकार बचाने के लिए दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं."- प्रवेश वर्मा, भाजपा उम्मीदवार

AAP और अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं चुनाव: प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे बौखला गए हैं और पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं. पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा, "पहली बार लोगों को चुनाव में धमकाया जा रहा है. केजरीवाल डरे हुए हैं और अपनी सरकार बचाने की कोशिश में दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं." प्रवेश वर्मा की ओर से ये टिप्पणी तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन को पंजाब भवन के पास 'पीबी' नंबर रजिस्ट्रेशन और 'पंजाब सरकार' लिखा एक संदिग्ध वाहन मिलने के बाद आई है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच करने पर वाहन में आम आदमी पार्टी के कई पर्चे, शराब की कई बोतलें और लाखों की नकदी मिली. हालांकि, पंजाब सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया कि वाहन पर लगी नंबर प्लेट "जाली और फर्जी" है. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2020 और 2015 में हुए पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार जीत दर्ज की थी. राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आप, मुख्य विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली चुनाव 2025: प्रवेश वर्मा ने यमुना सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा, चिठ्ठी लिख पूछे कई सवाल
  2. "इस बार जमानत जब्त हो जाएगी"...जानिए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के लिए ऐसा क्यों कहा ?
  3. 'नई दिल्ली सीट से जो जीता उसकी बनी सरकार', ...संदीप दीक्षित के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.