नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार दोपहर डेढ़ बजे 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इसमें दिल्ली रीजन का परीक्षा परिणाम 94.35 प्रतिशत रहा है. वहीं, दिल्ली ईस्ट रीजन सातवें तो वेस्ट रीजन आठवें स्थान पर रहा है. इसमें ईस्ट रीजन का रिजल्ट 94.45 प्रतिशत और वेस्ट रीजन का प्रतिशत 94.18 रहा.
दरअसल, वर्ष 2024 की 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए दिल्ली रीजन से सीबीएसई बोर्ड में तीन लाख 18 हजार 156 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से तीन लाख 16 हजार 535 छात्र छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं, दो लाख 98 हजार 649 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. बता दें, दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त दो हजार से अधिक निजी स्कूल हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली रीजन का 94.97 प्रतिशत रहा CBSE का रिजल्ट, दिल्ली वेस्ट पांचवें तो ईस्ट रीजन रहा छठे स्थान पर
इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया है. इसमें दिल्ली रीजन का परीक्षा परिणाम 94.97 प्रतिशत रहा. वहीं, दिल्ली का वेस्ट रीजन पांचवें तो ईस्ट रीजन छठे स्थान पर रहा. प्रतिशत की बात करें तों वेस्ट रीजन का रिजल्ट 95.64 प्रतिशत और 94.51 प्रतिशत रहा है. गौरतलब है कि सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 लाख 33 हजार 730 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 16 लाख 21 हजार 276 छात्र परीक्षा में बैठे थे. वहीं 14 लाख 26 हजार 420 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें-पार्षदों से बोले केजरीवाल- 'अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो मैं 5 जून को जेल से बाहर आ जाऊंगा'