ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने समर कैंप में स‍िखाया सेल्‍फ ड‍िफेंस, जानिए- बच्‍चों से क्‍या बोलीं मैरी कॉम? - Self Defense Program for woman - SELF DEFENSE PROGRAM FOR WOMAN

Self Defense Program for girls: दिल्ली पुलिस की ओर से इस बार समर कैंप में बेटियों और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गए. करीब 12 हजार 327 लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है. गुरुवार को समर कैंप का समापन समारोह रखा गया जिसमें मुक्केबाज मैरीकॉम ने शिरकत की. उन्होंने यहां बेटियों का मनोबल बढ़ाया.

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने समर कैंप में स‍िखाएं सेल्‍फ ड‍िफेंस के गुर
द‍िल्‍ली पुल‍िस ने समर कैंप में स‍िखाएं सेल्‍फ ड‍िफेंस के गुर (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 14, 2024, 12:43 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से मह‍िलाओं और लड़क‍ियों को सशक्‍त बनाने की द‍िशा में अलग-अलग तरह के कई कार्यक्रम आयोजि‍त क‍िये जाते हैं. खासतौर पर उनमें आत्‍मव‍िश्‍वास की भावना, कानूनी जागरूकता पैदा करने के लिए. इसके अलावा इनकी श‍िकायतों का समाधान करने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

इस कड़ी में मह‍िलाओं और बच्‍चों के ल‍िए व‍िशेष पुल‍िस इकाई (एसपीयूडब्‍ल्यूसी स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रेन) ने 10 अलग-अलग जगहों पर समर कैंप-2024 का आयोजन क‍िया. ज‍िसमें 12,327 लड़कियों/महिलाओं ने सेल्‍फ ड‍िफेंस की ट्रेन‍िंग ली है. इस पहल के जर‍िये अब तक एसपीयूडब्‍ल्यूसी 5,59,546 से अधिक लड़कियों/महिलाओं को सेल्‍फ ड‍िफेंस की ट्रेन‍िंग दे चुकी है.

कड़ी मेहन से हासिल होगा लक्ष्य
समर कैंप का समापन समारोह गुरुवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नं. 3, नारायणा दिल्ली में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय ओलंपिक मुक्केबाज और पूर्व सांसद एम.सी. मैरी कॉम ने कहा कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन, कड़ी मेहनत और मानसिक शक्ति से कोई भी व्यक्ति वह चीजें हासिल कर सकता है जो वह चाहता है. इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में ज्‍वाइंट सेक्रेटरी आईएएस स्‍वात‍ि शर्मा ने छात्राओं की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय विद्यालय का प्रोडेक्‍ट हैं. इसको सुनकर कई युवा लड़कियों को प्रेरणा मिली. केवीएस के ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर एसएस चौहान ने कहा क‍ि इस शिविर के आयोजन और दिल्ली पुलिस की बड़ी पहल ने छात्रों को आत्मविश्वासी बनाया है.

एसपीयूडब्ल्यूएसी के स्‍पेशल कम‍िश्‍नर अजय चौधरी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दर्शकों में मौजूद हर लड़की में मैरी कॉम और स्वाति शर्मा बनने की क्षमता है. दिल्ली पुलिस का प्रयास ये सुनिश्चित करता है कि शहर की महिलाएं न केवल सुरक्षित रहें बल्कि हर मायने में सशक्त भी हों और महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है.

10 अलग-अलग जगहों पर लगा समर कैंप

स्‍पेशल सीपी अजय चौधरी के मुताब‍िक समर कैंप-2024 का आयोजन ज‍िन 10 अलग-अलग जगहों पर आयोज‍ित क‍िया उनमें पीएम श्री केवी, गोल मार्केट,पीएम श्री केवी, सेक्टर-3, रोहिणी, पीएम श्री केवी, एंड्रयूज गंज, पीएम श्री केवी, नंबर 3, नारायणा, दिल्ली कैंट, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, हौज़ खास, डीएवी पब्लिक स्कूल, वेस्ट पटेल नगर, पीएम श्री केवी, सी-2, जनकपुरी, पीएम श्री केवी, नंबर 2, गुरुगांव रोड दिल्ली कैंट, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिफेंस एन्क्लेव, विकास मार्ग, और सर्वोदय बाल विद्यालय महरौली, नई दिल्ली प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन सभी जगहों पर सेल्‍फ ड‍िफेंस श‍िव‍िर में शाम‍िल होने के ल‍िए 12327 लड़कियों/महिलाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के जर‍िये रजि‍स्‍ट्रेशन कराया था.

समर कैंप के दौरान सभी जगहों पर नुक्कड़ नाटक और जेडर सेंस‍िटाइजेशन प्रोग्राम, लेक्‍चर और नए कानूनों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित क‍िए गए. इन आत्‍मरक्षा शिव‍िर के जर‍िए लड़कियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वो असामाजिक तत्वों की ओर से चेन या बैग छीनने आद‍ि के हमले होने पर खुद को कैसे दुपट्टा, पेन और हैंडबैग जैसी चीजों के इस्‍तेमाल से बचा सकती हैं. इस तरह की ट्रेन‍िंग महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाने में मदद करती है. यह ट्रेन‍िंग प्रोग्राम स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के अलावा गृहिणियों, आरडब्ल्यूए आदि के लिए भी आयोजित किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 50 फीट तक उठीं लपटें, 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग, जानिए- चांदनी चौक में लगी भीषण आग से कितना हुआ नुकसान? - DELHI CHANDNI CHOWK FIRE

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से मह‍िलाओं और लड़क‍ियों को सशक्‍त बनाने की द‍िशा में अलग-अलग तरह के कई कार्यक्रम आयोजि‍त क‍िये जाते हैं. खासतौर पर उनमें आत्‍मव‍िश्‍वास की भावना, कानूनी जागरूकता पैदा करने के लिए. इसके अलावा इनकी श‍िकायतों का समाधान करने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

इस कड़ी में मह‍िलाओं और बच्‍चों के ल‍िए व‍िशेष पुल‍िस इकाई (एसपीयूडब्‍ल्यूसी स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रेन) ने 10 अलग-अलग जगहों पर समर कैंप-2024 का आयोजन क‍िया. ज‍िसमें 12,327 लड़कियों/महिलाओं ने सेल्‍फ ड‍िफेंस की ट्रेन‍िंग ली है. इस पहल के जर‍िये अब तक एसपीयूडब्‍ल्यूसी 5,59,546 से अधिक लड़कियों/महिलाओं को सेल्‍फ ड‍िफेंस की ट्रेन‍िंग दे चुकी है.

कड़ी मेहन से हासिल होगा लक्ष्य
समर कैंप का समापन समारोह गुरुवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नं. 3, नारायणा दिल्ली में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय ओलंपिक मुक्केबाज और पूर्व सांसद एम.सी. मैरी कॉम ने कहा कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन, कड़ी मेहनत और मानसिक शक्ति से कोई भी व्यक्ति वह चीजें हासिल कर सकता है जो वह चाहता है. इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में ज्‍वाइंट सेक्रेटरी आईएएस स्‍वात‍ि शर्मा ने छात्राओं की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय विद्यालय का प्रोडेक्‍ट हैं. इसको सुनकर कई युवा लड़कियों को प्रेरणा मिली. केवीएस के ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर एसएस चौहान ने कहा क‍ि इस शिविर के आयोजन और दिल्ली पुलिस की बड़ी पहल ने छात्रों को आत्मविश्वासी बनाया है.

एसपीयूडब्ल्यूएसी के स्‍पेशल कम‍िश्‍नर अजय चौधरी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दर्शकों में मौजूद हर लड़की में मैरी कॉम और स्वाति शर्मा बनने की क्षमता है. दिल्ली पुलिस का प्रयास ये सुनिश्चित करता है कि शहर की महिलाएं न केवल सुरक्षित रहें बल्कि हर मायने में सशक्त भी हों और महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है.

10 अलग-अलग जगहों पर लगा समर कैंप

स्‍पेशल सीपी अजय चौधरी के मुताब‍िक समर कैंप-2024 का आयोजन ज‍िन 10 अलग-अलग जगहों पर आयोज‍ित क‍िया उनमें पीएम श्री केवी, गोल मार्केट,पीएम श्री केवी, सेक्टर-3, रोहिणी, पीएम श्री केवी, एंड्रयूज गंज, पीएम श्री केवी, नंबर 3, नारायणा, दिल्ली कैंट, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, हौज़ खास, डीएवी पब्लिक स्कूल, वेस्ट पटेल नगर, पीएम श्री केवी, सी-2, जनकपुरी, पीएम श्री केवी, नंबर 2, गुरुगांव रोड दिल्ली कैंट, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिफेंस एन्क्लेव, विकास मार्ग, और सर्वोदय बाल विद्यालय महरौली, नई दिल्ली प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. इन सभी जगहों पर सेल्‍फ ड‍िफेंस श‍िव‍िर में शाम‍िल होने के ल‍िए 12327 लड़कियों/महिलाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के जर‍िये रजि‍स्‍ट्रेशन कराया था.

समर कैंप के दौरान सभी जगहों पर नुक्कड़ नाटक और जेडर सेंस‍िटाइजेशन प्रोग्राम, लेक्‍चर और नए कानूनों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित क‍िए गए. इन आत्‍मरक्षा शिव‍िर के जर‍िए लड़कियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वो असामाजिक तत्वों की ओर से चेन या बैग छीनने आद‍ि के हमले होने पर खुद को कैसे दुपट्टा, पेन और हैंडबैग जैसी चीजों के इस्‍तेमाल से बचा सकती हैं. इस तरह की ट्रेन‍िंग महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाने में मदद करती है. यह ट्रेन‍िंग प्रोग्राम स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के अलावा गृहिणियों, आरडब्ल्यूए आदि के लिए भी आयोजित किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 50 फीट तक उठीं लपटें, 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग, जानिए- चांदनी चौक में लगी भीषण आग से कितना हुआ नुकसान? - DELHI CHANDNI CHOWK FIRE

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.