नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी त्योहार को देखते हुए और हाल में रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. आगामी दीपावली और धनतेरस के त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी नजर आ रही है. दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार इलाके में भीड़ की वजह से कई वीडियो पहले भी आए थे. जहां पर काफी भीड़ नजर आ रही थी. लेकिन इसी बीच दिल्ली पुलिस की तरफ से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से सदर बाजार में अब दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग नहीं होगी.
दोपहर 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग पर रोक: दिवाली को देखते हुए मार्केट में काफी भीड़ है, लिहाजा पुलिस चौकन्नी है. इसके अलावा ग्राहकों को कोई असुविधा न हो. मार्केट में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो. उसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से अब दोपहर 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग का कार्य मार्केट में नहीं होगा. दिल्ली पुलिस की तरफ से अतिरिक्त टीम भी मार्केट में लगाई गई है.
प्रशांत विहार इलाके में हुआ था ब्लास्ट: एक दिन पहले रविवार को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में बम ब्लास्ट हुआ था. सीआरपीएफ स्कूल के बाहर बाउंड्री वॉल किनारे सुबह 7:03 पर ब्लास्ट हुआ था. धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए. यह धमाका सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. इसमें उसकी तीव्रता काफी तेज नजर आ रही है.
धमाके की जांच दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां कर रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बम को किसने प्लांट किया. क्या यह कोई आतंकी घटना तो नहीं. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है. सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से भीड़ भाड़ वाली मार्केट को लेकर कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली बम ब्लास्ट: पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज किया केस, स्पेशल सेल या एनआइए को किया जा सकता है ट्रांसफर
ये भी पढ़ें : दिल्ली बम ब्लास्ट: पास के मकान की दीवारों पर दिखीं दरारें, बाथरूम के शीशे टूटे