नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. खासतौर पर यमुना खादर इलाके में नजर रखी जा रही है. बोट का इस्तेमाल कर दिल्ली पुलिस की टीम ने उस्मानपुर और गीता कॉलोनी के यमुना खादर इलाके में गश्त कर रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है, बॉर्डर एरिया में चेकिंग की जा रही है, संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. एक तरफ जहां संवेदनशील इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो वहीं यमुना के आसपास नजर रखने के लिए बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. संवेदनशील इलाके में ड्रोन कैमरे से एरियल सर्विलांस किया जा रहा है. इसके अलावा यमुना खादर झुग्गी बस्तियों पर नजर रखी जा रही है. संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा का सख्त पहरा, दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे जवान
इसके अलावा कबाड़ के काम करने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया है. डीसीपी ने बताया कि जिला के आला अधिकारी को भी लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है. शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए, थाना और जिला स्तर पर अमन कमेटी के लोगों के साथ बैठक की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत रोहिणी सेक्टर 20 पहुंची मेयर शैली ओबेरॉय, दिए कई निर्देश