ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल के घर में दिल्ली पुलिस ने किया सीन रीक्रिएट, स्टाफ से की पूछताछ - Swati Maliwal Assault Case

दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालिवाल के साथ अभद्रता मामले में सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. इसके बाद पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम आवास पहुंची और क्राइम सीन रीक्रिएट किया. बताया जा रहा है कि कुछ स्टाफ से भी पूछताछ की गई.

स्वाति मालीवाल केस में क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी दिल्ली पुलिस
क्राइम सीन रीक्रिएट करने मुख्यमंत्री आवास पहुंची दिल्ली पुलिस. (ETV BHATAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 6:52 PM IST

Updated : May 17, 2024, 9:09 PM IST

शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं स्वाति मालीवाल. दिल्ली पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ. (ETV BHATAT)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर करीब 1 घंटे तक जांच की और साक्ष्य जुटाए. इस दौरान पुलिस ने स्वाति मालीवाल को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एंट्री प्वाइंट से लेकर ड्राइंग रूम तक पूरा घटनाक्रम को समझा जाएगा, ताकि जांच उसी हिसाब से आगे बढ़ाई जा सके. बताया जा रहा है पुलिस ने सीएम हाउस के स्टाफ से भी पूछताछ की.

फिलहाल मुख्यमंत्री केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली से बाहर हैं. दो दिन पूर्व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था.

पुलिस को बयान देते समय भावुक हुईं स्वाति मालीवाल : स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया है कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात मारी. सूत्रों ने दावा किया, ''पुलिस को अपना बयान देते समय स्वाति भावुक हो गईं. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. दिल्ली पुलिस ने इस केस में बिभव की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया है. बिभव की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. 'इससे ​​पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित हमले के सिलसिले में बिभव को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया है'.

बता दें, स्वाति मालीवाल ने इस मामले की दिल्ली के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और करीब 1 घंटे तक जांच की व साक्ष्य जुटाए. गौरतलब है कि जब से स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है इसको लेकर लोकसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बिभव कुमार के साथ अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं स्वाति मालीवाल. दिल्ली पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ. (ETV BHATAT)

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर करीब 1 घंटे तक जांच की और साक्ष्य जुटाए. इस दौरान पुलिस ने स्वाति मालीवाल को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एंट्री प्वाइंट से लेकर ड्राइंग रूम तक पूरा घटनाक्रम को समझा जाएगा, ताकि जांच उसी हिसाब से आगे बढ़ाई जा सके. बताया जा रहा है पुलिस ने सीएम हाउस के स्टाफ से भी पूछताछ की.

फिलहाल मुख्यमंत्री केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली से बाहर हैं. दो दिन पूर्व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था.

पुलिस को बयान देते समय भावुक हुईं स्वाति मालीवाल : स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया है कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात मारी. सूत्रों ने दावा किया, ''पुलिस को अपना बयान देते समय स्वाति भावुक हो गईं. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. दिल्ली पुलिस ने इस केस में बिभव की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया है. बिभव की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. 'इससे ​​पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित हमले के सिलसिले में बिभव को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया है'.

बता दें, स्वाति मालीवाल ने इस मामले की दिल्ली के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और करीब 1 घंटे तक जांच की व साक्ष्य जुटाए. गौरतलब है कि जब से स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है इसको लेकर लोकसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बिभव कुमार के साथ अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 17, 2024, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.