नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है, दिन के उजाले के साथ-साथ अब रात में भी पुलिस टीमें काफी एक्टिव हैं और असामाजिक तत्वों को ढूंढ-ढूंढ कर उन पर एक्शन लिया जा रहा है. मामला मालवीय नगर थाना इलाके का है. यहां पुलिस को पिछले काफी समय से त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में कई शिकायतें मिल रही थी. पुलिस की टीमों ने बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान कई युवकों को हिरासत में लिया. माना जा रहा है कि ये युवक शराब के नशे में लफंगई कर रहे थे. पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग के दौरान दर्जनों नशेड़ियों और जुआरियों को डिटेन किया है.
पुलिस को शरारती तत्वों की मिल रही थी शिकायत: पिछले कई दिनों से मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम को त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स के आसपास शराबियों और लफंगों के घूमने की शिकायत मिल रही थी, जिसको देखते हुए थाने के एसएचओ दीपक सैनी ने थाने के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि ऐसे जितने भी शरारती तत्व त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स के आसपास दिखे उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए. जिसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ताहिर हुसैन हेड कांस्टेबल अमित और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में पेट्रोलिंग के दौरान कई युवकों को हिरासत में लिया गया और आसपास बेवजह घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई.
पिस्तौल लेकर घूम रहा छात्र गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ साथियों को इंप्रेस करने के लिए पिस्तौल लेकर घूम रहे एक छात्र को पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गाजीपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही उसे हथियार सप्लाई करने वाले युवक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय अविनाश और 29 वर्षीय रितेश के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें- नेब सराय इलाके में ऑटो चालक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
दोस्तों को इंप्रेस करने के लिए लाया था पिस्टल: अविनाश दिल्ली यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस लर्निंग से बीए सेकंड ईयर का छात्र है और कोटला के वजीर नगर का रहने वाला है, जबकि रितेश कोटला मुबारकपुर का रहने वाला है, रितेश सफदरजंग अस्पताल में बाउंसर के तौर पर कार्यरत है. डीसीपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि एक युवक गाजीपुर पेट्रोल पंप के पास पिस्टल के साथ खड़ा है. सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक सेल की एक टीम का गठन किया गया. टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी अविनाश ने पूछताछ में बताया कि वो अपने दोस्तों को इंप्रेस करने के लिए अपने साथी रितेश से पिस्टल लेकर आया था, इसके बाद रितेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी रितेश को पिस्टल कहां से मिली.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस ने दो संदिग्ध विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया, दोनों की वीजा अवधि हुई खत्म