ETV Bharat / state

मां-बाप के साथ गर्भवती पत्‍नी को उतार दिया था मौत के घाट, ट्र‍िपल मर्डर के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गुवाहाटी से दबोचा - Fugitive murder accused arrested - FUGITIVE MURDER ACCUSED ARRESTED

Fugitive murder accused arrested: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले शख्स को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. पिछले एक साल से वह पैरोल पर फरार चल रहा था, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने असम से गिरफ्तार कर लिया है.

फरार आरोपी क्राइम ब्रांच ने दबोचा
फरार आरोपी क्राइम ब्रांच ने दबोचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 4:29 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस क्राइम ब्रांच की आरके पुरम टीम ने पालम गांव में ट्र‍िपल मर्डर को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को न‍ित‍िन वर्मा (42) को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. गर्भवती पत्‍नी और अपने माता-प‍िता को मौत के घाट उताने वाले न‍ित‍िन को द‍िल्‍ली की एक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह प‍िछले एक साल से अधिक समय तक पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था.

आरोपी के ख‍िलाफ 2008 में द्वारका थाने में ट्र‍िपल मर्डर मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी न‍ित‍िन वर्मा को गुवाहाटी, असम से ग‍िरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल के मुताब‍िक, 19 अप्रैल, 2008 को द्वारका थाना को सूचना दी गई थी क‍ि गली नं. 9, राजनगर-II, पालम गांव (दिल्ली) में 2-3 लोगों की हत्या कर दी गयी है. मौके पर पहुंची लोकल पुल‍िस को घर में एक पुरुष और दो महिलाओं के शव पड़े म‍िले. इनकी क‍िसी धारदार हथियार से हत्या की गई थी. घर से कुछ भी चोरी/लूटपाट या डकैती जैसा कुछ नहीं हुआ था. इसके बाद पुल‍िस ने आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर ल‍िया और जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्‍ट्रक्‍शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक के बेटे को भी घायल अवस्था में पीसीआर वैन ने डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद जांच के दौरान पता चला कि नितिन वर्मा ने ही अपनी गर्भवती पत्नी और माता-पिता की हत्या की थी. आरोपी ने विवाहेतर संबंध के चलते ये हत्याएं की थीं. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए अपने एक्सीडेंट की साज‍िश रची थी. मामले पर पुल‍िस ने चार्जशीट फाइल की और कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वह एक साल से अधिक समय से पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था, ज‍िसको ग‍िरफ्तार करने का काम क्राइम ब्रांच को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए दो बदमाशों की निशानदेही पर दो और बदमाश गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस क्राइम ब्रांच की आरके पुरम टीम ने पालम गांव में ट्र‍िपल मर्डर को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को न‍ित‍िन वर्मा (42) को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. गर्भवती पत्‍नी और अपने माता-प‍िता को मौत के घाट उताने वाले न‍ित‍िन को द‍िल्‍ली की एक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह प‍िछले एक साल से अधिक समय तक पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था.

आरोपी के ख‍िलाफ 2008 में द्वारका थाने में ट्र‍िपल मर्डर मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी न‍ित‍िन वर्मा को गुवाहाटी, असम से ग‍िरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल के मुताब‍िक, 19 अप्रैल, 2008 को द्वारका थाना को सूचना दी गई थी क‍ि गली नं. 9, राजनगर-II, पालम गांव (दिल्ली) में 2-3 लोगों की हत्या कर दी गयी है. मौके पर पहुंची लोकल पुल‍िस को घर में एक पुरुष और दो महिलाओं के शव पड़े म‍िले. इनकी क‍िसी धारदार हथियार से हत्या की गई थी. घर से कुछ भी चोरी/लूटपाट या डकैती जैसा कुछ नहीं हुआ था. इसके बाद पुल‍िस ने आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर ल‍िया और जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्‍ट्रक्‍शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक के बेटे को भी घायल अवस्था में पीसीआर वैन ने डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद जांच के दौरान पता चला कि नितिन वर्मा ने ही अपनी गर्भवती पत्नी और माता-पिता की हत्या की थी. आरोपी ने विवाहेतर संबंध के चलते ये हत्याएं की थीं. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए अपने एक्सीडेंट की साज‍िश रची थी. मामले पर पुल‍िस ने चार्जशीट फाइल की और कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वह एक साल से अधिक समय से पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था, ज‍िसको ग‍िरफ्तार करने का काम क्राइम ब्रांच को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए दो बदमाशों की निशानदेही पर दो और बदमाश गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.