ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान के तहत 32 लोगों के दस्तावेज किये एकत्र - ILLEGAL BANGLADESHI IMMIGRANTS

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अपने सत्यापन अभियान के दूसरे दिन 32 लोगों के दस्तावेज एकत्र किए.

सीमापुरी में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान
सीमापुरी में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2024, 7:28 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए न्यू सीमापुरी इलाके की झुग्गी में अभियान चलाया. इस अभियान के तहत क्षेत्र में रहने वाले सदिग्ध व्यक्तियों से दस्तावेज लिया गया जिसकी जांच की जाएगी.

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रसाद गौतम ने बताया कि सीमापुरी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई राजधानी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए एक निर्णायक कदम है. इसके तहत दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को न्यू सीमापुरी के ई-44 झुग्गियों में एक व्यापक अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 32 व्यक्तियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए एकत्र किए गए. स्थानीय लोगों को फर्जी पहचान पत्र का उपयोग नहीं करने को कहा गया तथा उन्हें आश्वासन दिया गया कि यह अभियान पूरी तरह से अनधिकृत घुसपैठियों की पहचान करने पर केंद्रित है. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि यहां अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने कहा कि यह अभियान शहर की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, आने वाले हफ्तों में इस तरह की और पहल की योजना बनाई गई है.

अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान (ETV Bharat)

दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विभिन्न पुलिस थानों की टीम अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों और दिल्ली के कालिंदी कुंज, शाहीन बाग और जामिया नगर का भी निरीक्षण कर रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए न्यू सीमापुरी इलाके की झुग्गी में अभियान चलाया. इस अभियान के तहत क्षेत्र में रहने वाले सदिग्ध व्यक्तियों से दस्तावेज लिया गया जिसकी जांच की जाएगी.

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रसाद गौतम ने बताया कि सीमापुरी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई राजधानी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए एक निर्णायक कदम है. इसके तहत दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को न्यू सीमापुरी के ई-44 झुग्गियों में एक व्यापक अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 32 व्यक्तियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए एकत्र किए गए. स्थानीय लोगों को फर्जी पहचान पत्र का उपयोग नहीं करने को कहा गया तथा उन्हें आश्वासन दिया गया कि यह अभियान पूरी तरह से अनधिकृत घुसपैठियों की पहचान करने पर केंद्रित है. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि यहां अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने कहा कि यह अभियान शहर की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, आने वाले हफ्तों में इस तरह की और पहल की योजना बनाई गई है.

अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान (ETV Bharat)

दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विभिन्न पुलिस थानों की टीम अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों और दिल्ली के कालिंदी कुंज, शाहीन बाग और जामिया नगर का भी निरीक्षण कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.