ETV Bharat / state

दिल्ली: दो कुख्यात महिला अपराधी गिरफ्तार, लोगों से लिफ्ट लेने के बहाने करती थी लूटपाट - Notorious female snatcher arrested

दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस ने शनिवार को दो शातिर महिला स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से सोने की अंगूठी और अपराध में इस्तेमाल की जानी वाली सेंट्रो कार बरामद की है.

दो कुख्यात महिला अपराधी गिरफ्तार
दो कुख्यात महिला अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट थाने की पुलिस ने दो कुख्यात महिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रही है. आरोपित महिला की पहचान मीनाक्षी और मेनका के रूप में हुई है, जो खानपुर दिल्ली की रहने वाली है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के कब्जे से सोने की अंगूठी और अपराध में इस्तेमाल की जानी वाली एक सेंट्रो कार बरामद की है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 1 अप्रैल को शिकायतकर्ता अभिलाष कुमार निवासी सागरपुर, नई दिल्ली ने बताया कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर कनॉट प्लेस कार्यालय से सागरपुर स्थित अपने घर जा रहे थे. करीब 8 बजे वह कनॉट प्लेस की लाल बत्ती पर पहुंचे तो दो महिलाओं ने उनसे लिफ्ट मांगी. उन्होंने लिफ्ट देने से इनकार कर दिया. उनमें से एक महिला ने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी. तभी दूसरी महिला उनके करीब आई और अचानक उंगली से सोने की अंगूठी निकाल कर भाग गई.

शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच शुरू की. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने अपराध स्थल का दौरा किया और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी जांच के दौरान दो महिलाओं को बैटरी रिक्शा में गोपीनाथ सर्कल की ओर जाते देखा गया, जहां एक सेंट्रो कार पहले से खड़ी थी. सेंट्रो कार का नंबर महेश निवासी रेवला खानपुर दिल्ली के रूप में पंजीकृत पाया गया. इसके बाद टीम ने खानपुर में छापेमारी कर दोनों महिला स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट थाने की पुलिस ने दो कुख्यात महिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रही है. आरोपित महिला की पहचान मीनाक्षी और मेनका के रूप में हुई है, जो खानपुर दिल्ली की रहने वाली है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के कब्जे से सोने की अंगूठी और अपराध में इस्तेमाल की जानी वाली एक सेंट्रो कार बरामद की है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 1 अप्रैल को शिकायतकर्ता अभिलाष कुमार निवासी सागरपुर, नई दिल्ली ने बताया कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर कनॉट प्लेस कार्यालय से सागरपुर स्थित अपने घर जा रहे थे. करीब 8 बजे वह कनॉट प्लेस की लाल बत्ती पर पहुंचे तो दो महिलाओं ने उनसे लिफ्ट मांगी. उन्होंने लिफ्ट देने से इनकार कर दिया. उनमें से एक महिला ने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी. तभी दूसरी महिला उनके करीब आई और अचानक उंगली से सोने की अंगूठी निकाल कर भाग गई.

शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच शुरू की. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने अपराध स्थल का दौरा किया और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी जांच के दौरान दो महिलाओं को बैटरी रिक्शा में गोपीनाथ सर्कल की ओर जाते देखा गया, जहां एक सेंट्रो कार पहले से खड़ी थी. सेंट्रो कार का नंबर महेश निवासी रेवला खानपुर दिल्ली के रूप में पंजीकृत पाया गया. इसके बाद टीम ने खानपुर में छापेमारी कर दोनों महिला स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.