ETV Bharat / state

मोबाइल लूटने का विरोध करने पर उतार दिया था मौत के घाट, अब पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा - Murder Case In Delhi - MURDER CASE IN DELHI

उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक बाइक सवार की हुई हत्या के मामले को सीलमपुर थाना पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है.

delhi news
हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 9:29 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर जीटी रोड पर हुई बाइक सवार युवक की हत्या की गुत्थी को सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मोबाइल लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार शख्स की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मजदूर कॉलोनी निवासी इमरान और दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी मुजाहिद के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 11:30 जग प्रवेश अस्पताल से एक शख्स के चाकू लगने से मौत की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पूछताछ में पता चला कि मृतक को जीटी रोड पर चाकू मारा गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां से मृतक की बाइक बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: गैंगवार छ‍िड़ने से पहले क्राइम ब्रांच ने नाकाम की बड़ी साज‍िश, संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार

हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. मृतक की पहचान 48 वर्षीय मनोज कुमार के तौर पर हुई. मनोज कुमार शाहदरा के चंद्रलोक के इलाके के रहने वाले थे. वह कश्मीरी गेट में स्पेयर पार्ट्स सप्लाई का काम करते थे. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिससे हत्या में शामिल इमरान और मुजाहिद की पहचान हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने लूटपाट का विरोध करने पर मनोज कुमार की चाकू गोद कर हत्या की थी. मंगलवार रात तकरीबन 9 बचकर 40 मिनट पर मृतक मनोज कुमार जीटी रोड किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहे थे. अंधेरा का फायदा उठाते हुए उन्होंने मनोज कुमार से मोबाइल छीनने की कोशिश की जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने पर उन्होंने मनोज कुमार के सीने पर चाकू से वार कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: राजौरी गार्डन शूटिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध लड़की की हुई पहचान, हरियाणा में है वांटेड

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर जीटी रोड पर हुई बाइक सवार युवक की हत्या की गुत्थी को सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मोबाइल लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार शख्स की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मजदूर कॉलोनी निवासी इमरान और दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी मुजाहिद के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 11:30 जग प्रवेश अस्पताल से एक शख्स के चाकू लगने से मौत की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पूछताछ में पता चला कि मृतक को जीटी रोड पर चाकू मारा गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां से मृतक की बाइक बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: गैंगवार छ‍िड़ने से पहले क्राइम ब्रांच ने नाकाम की बड़ी साज‍िश, संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार

हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. मृतक की पहचान 48 वर्षीय मनोज कुमार के तौर पर हुई. मनोज कुमार शाहदरा के चंद्रलोक के इलाके के रहने वाले थे. वह कश्मीरी गेट में स्पेयर पार्ट्स सप्लाई का काम करते थे. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिससे हत्या में शामिल इमरान और मुजाहिद की पहचान हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने लूटपाट का विरोध करने पर मनोज कुमार की चाकू गोद कर हत्या की थी. मंगलवार रात तकरीबन 9 बचकर 40 मिनट पर मृतक मनोज कुमार जीटी रोड किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहे थे. अंधेरा का फायदा उठाते हुए उन्होंने मनोज कुमार से मोबाइल छीनने की कोशिश की जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने पर उन्होंने मनोज कुमार के सीने पर चाकू से वार कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: राजौरी गार्डन शूटिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध लड़की की हुई पहचान, हरियाणा में है वांटेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.