ETV Bharat / state

दिल्ली में इमारत ढहने के मामले में मकान मालिक गिरफ्तार, दो मजदूरों की हुई थी मौत - building collapse case - BUILDING COLLAPSE CASE

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने राजधानी के वेलकम इलाके में ढही एक इमारत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 8:23 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के कबीर नगर में दो मंजिला मकान गिरने से दो मजदूर की मौत और एक के घायल होने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है. हादसे के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने इसकी जानकारी दी.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया की गुरुवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर कबीर नगर में दो मंजिला मकान गिरने के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया. मकान की पहली मंजिल खाली थी. ग्राउंड फ्लोर में जींस काटने का काम किया जाता था. मलबे में 3 मजदूर दब गए थे. तीनों को निकाल कर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां दो मजदूर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. जबकि तीसरे को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मृतक की पहचान अरशद और तोहिद के तौर पर हुई है, जबकि घायल की पहचन रेहान के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया की लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, हादसे के बाद से ही मकान मालिक शहीद फरार है, उसकी तलाश की जा रही थी. शनिवार को उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया की घायल रेहान की हालत खतरे से बाहर है, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के वेलकम इलाके में आधी रात भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, दो मजदूरों की मौत

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के कबीर नगर में दो मंजिला मकान गिरने से दो मजदूर की मौत और एक के घायल होने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है. हादसे के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने इसकी जानकारी दी.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया की गुरुवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर कबीर नगर में दो मंजिला मकान गिरने के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया. मकान की पहली मंजिल खाली थी. ग्राउंड फ्लोर में जींस काटने का काम किया जाता था. मलबे में 3 मजदूर दब गए थे. तीनों को निकाल कर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां दो मजदूर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. जबकि तीसरे को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मृतक की पहचान अरशद और तोहिद के तौर पर हुई है, जबकि घायल की पहचन रेहान के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया की लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, हादसे के बाद से ही मकान मालिक शहीद फरार है, उसकी तलाश की जा रही थी. शनिवार को उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया की घायल रेहान की हालत खतरे से बाहर है, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के वेलकम इलाके में आधी रात भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, दो मजदूरों की मौत

Last Updated : Mar 24, 2024, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.