ETV Bharat / state

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हाशिम बाबा गिरोह के तीन बदमाश घायल - police encounter criminal in delhi

राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. ज्योति नगर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिनमें तीनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस अब इन आरोपियों से अरबाज हत्यकांड के मामले में पूछताछ भी करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने सीलमपुर में अरबाज नाम के युवक की हत्या में शामिल तीन बदमाशों को ज्योति नगर इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. तीनों बदमाशों को गोली लगी है. घायल बदमाशों को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाशों की पहचान खालिद, शहजान उर्फ टोटा और अली के तौर पर हुई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि शनिवार रात तकरीबन 8:45 पर बदमाशों ने सीलमपुर इलाके में अरबाज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जबकि उसके साथी आबिद को घायल कर दिया था. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया था. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरबाज की हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान की गई.

स्पेशल स्टाफ की टीम को सोमवार रात सूचना मिली कि अरबाज हत्याकांड में शामिल तीनों बदमाश ज्योति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर कॉलेज के पास आने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने अंबेडकर कॉलेज के आसपास ट्रैप लगाया. स्कूटी से तीनों बदमाश वहां पहुंचे तो स्पेशल स्टाफ की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्होंने तकरीबन दो दर्जन गोलियां बरसा दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से तीनों घायल हो गए. सभी को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस को मौके से तीन पिस्टल और स्कूटी बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : स्क्रैप माफिया रवि काना का करीबी साथी सूरज गिरफ्तार, 15 ट्रक बरामद

डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक अरबाज भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. वह कुख्यात गैंगस्टर छेनू का करीबी रह चुका है. छेनू कई वर्षों से जेल में बंद है. जबकि तीनों आरोपी गैंगस्टर हाशिम बाबा का करीबी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के बाद ही अरबाज की हत्या और आबिद की हत्या का प्रयास की वजह का पता चल पाएगा.

डीसीपी का कहना है कि फिलहाल यह हत्याकांड गैंगवार का नतीजा नहीं लग रहा है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में जो घटनास्थल की तस्वीर सामने आई है. उसमें आरोपी और मृतक दोनों एक साथ मिलजुल कर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पिता-पुत्र की हत्या का वीडियो आया सामने, परिवार ने कहा- आरोपियों ने पहले भी किया था जानलेवा हमला

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने सीलमपुर में अरबाज नाम के युवक की हत्या में शामिल तीन बदमाशों को ज्योति नगर इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. तीनों बदमाशों को गोली लगी है. घायल बदमाशों को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाशों की पहचान खालिद, शहजान उर्फ टोटा और अली के तौर पर हुई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि शनिवार रात तकरीबन 8:45 पर बदमाशों ने सीलमपुर इलाके में अरबाज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जबकि उसके साथी आबिद को घायल कर दिया था. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया था. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरबाज की हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान की गई.

स्पेशल स्टाफ की टीम को सोमवार रात सूचना मिली कि अरबाज हत्याकांड में शामिल तीनों बदमाश ज्योति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर कॉलेज के पास आने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने अंबेडकर कॉलेज के आसपास ट्रैप लगाया. स्कूटी से तीनों बदमाश वहां पहुंचे तो स्पेशल स्टाफ की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्होंने तकरीबन दो दर्जन गोलियां बरसा दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से तीनों घायल हो गए. सभी को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस को मौके से तीन पिस्टल और स्कूटी बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : स्क्रैप माफिया रवि काना का करीबी साथी सूरज गिरफ्तार, 15 ट्रक बरामद

डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक अरबाज भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. वह कुख्यात गैंगस्टर छेनू का करीबी रह चुका है. छेनू कई वर्षों से जेल में बंद है. जबकि तीनों आरोपी गैंगस्टर हाशिम बाबा का करीबी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के बाद ही अरबाज की हत्या और आबिद की हत्या का प्रयास की वजह का पता चल पाएगा.

डीसीपी का कहना है कि फिलहाल यह हत्याकांड गैंगवार का नतीजा नहीं लग रहा है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में जो घटनास्थल की तस्वीर सामने आई है. उसमें आरोपी और मृतक दोनों एक साथ मिलजुल कर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पिता-पुत्र की हत्या का वीडियो आया सामने, परिवार ने कहा- आरोपियों ने पहले भी किया था जानलेवा हमला

Last Updated : Mar 12, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.