नई दिल्लीः गोविंदपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल किरण पाल की देर रात पेट्रोलिंग के दौरान चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली, बदमाश के पैर में गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई है. मौके पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन भी पहुंच गए.
आरोपियों को दबोचने के लिए टीम का गठन: डीसीपी संजय सेन ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच नॉर्दर्न रेंज की टीम भी इन बदमाशों के बारे में पता लग रही थी. एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपाल, सब इंस्पेक्टर अमित, हेमंत, प्रमोद, मुकेश, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, संजय, अमित गुलिया, अमित सिंधु, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, सिद्धार्थ और पंकज की टीम ने गोविंदपुरी डीडीए फ्लैट इलाके में ट्रैप लगाया. जहां पर इस शातिर बदमाश दीपक के बारे में जानकारी मिली थी.
मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल: दीपक ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख भागने के लिए गोली चलाना शुरू कर दी. पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा, हवा में फायर किया. लेकिन जब बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाना बंद नहीं किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर उसे घायल कर दिया, और उसे वहीं पर दबोच लिया. अब पुलिस टीम आगे इस मामले में बाकी दो और फरार बदमाशों का पता लग रही है. जिससे कि जल्द से जल्द उन्हें पकड़ा जा सके. अभी तक की पूछताछ में यही पता चला है कि तीन बदमाशों ने कांस्टेबल किरण पाल को पेट्रोलिंग के दौरान पूछताछ करने पर उसके ऊपर हमला कर दिया था. जिसमें चाकू लगने की वजह से उसकी मौत हो गई थी.
बीते वर्ष पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभु दयाल की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के जवानों पर जानलेवा हमले होते रहे हैं. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बीते पांच वर्षों में बदमाशों के हमले में 30 पुलिस वाले शहीद हुए हैं.
- कांस्टेबल की हत्या पर कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया
शनिवार को बीट पेट्रोलिंग के दौरान कुछ बदमाशों द्वारा गोविंदपुरी थाने में तैनात 28 वर्षीय कांस्टेबल किरण पाल की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. कांस्टेबल की हत्या के बाद दिल्ली में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्थाओ पर सवाल उठ रहे हैं, जहां एक तरफ कल शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की थी, उसके अगले ही दिन दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल की हत्या कर दी गई. गोविंदपुरी इलाके में कांस्टेबल किरण पाल की बदमाशों के द्वारा चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इस मामले पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है, चाहे आम लोगों की सुरक्षा हो या फिर महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न के मामले हो. अभी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को मार दिया गया है, दिल्ली में जो अभी चल रहा है राम भरोसे चल रहा है.
ये भी पढ़ें :