ETV Bharat / state

दिल्ली के कैंसर हॉस्‍प‍िटल में मरीजों के साथ कर रहा था दलाली, पुल‍िस ने ऐसे आरोपी को दबोचा - Delhi Police Action - DELHI POLICE ACTION

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कैंसर हॉस्पीटल में दलाली कर रहा था. आरोपी पैशेंट से लगातार बातचीत कर दलाली के गोरखधंधे को चला रहा था. पुलिस ने उसके ख‍िलाफ टूर‍िस्‍ट ऑर्ड‍िनेंस एक्‍ट में दिल्ली कदाचार और दलाली निषेध के तहत मामला दर्ज क‍िया है.

delhi news
हॉस्‍प‍िटल में मरीजों के साथ दलाली (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 5:44 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के सरकारी दफ्तरों में दलालों के सक्र‍िय होने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेक‍िन अब मामला द‍िल्‍ली सरकार के सरकारी अस्‍पताल का सामने आया है. द‍िलशाद गार्डन इलाके में यमुनापार के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल द‍िल्ली राज्य कैंसर हॉस्‍प‍िटल में एक शख्‍स कथ‍ित तौर दलाली कर रहा था. पैशेंट से लगातार बातचीत कर दलाली के गोरखधंधे को चला रहा था, ज‍िस पर कई बार अस्‍पताल के स‍िक्‍योर‍िटी सुपरवाइजर ने चेतावनी भी दी थी. लेक‍िन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इसके बाद पुल‍िस को पीसीआर कॉल कर सूचना दी गई. इस पर पुल‍िस ने जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाने में मामला दर्ज कर ल‍िया है. आरोपी की पहचान राजीव के रूप में की गई.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि द‍िल्‍ली स्टेट कैंसर हॉस्‍प‍िटल के स‍ुरक्षा सुपरवाइजर ने अस्‍पताल में दलाल के बारे में पीसीआर कॉल कर सूचना दी थी. इस पर पुल‍िस ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोच ल‍िया है. आरोपी राजीव हर्ष विहार की गली नंबर 3 का रहने वाला है और कैंसर अस्पताल में दलाली कर रहा था.

श‍िकायतकर्ता ने बताया क‍ि शख्‍स को कई बार चेतावनी दी थी लेक‍िन वह माना नहीं. उसके व्‍यवहार में क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया. इसके बाद स‍िक्‍योर‍िटी अध‍िकारी की शिकायत पर शख्‍स को पकड़ ल‍िया गया है और उसके ख‍िलाफ टूर‍िस्‍ट ऑर्ड‍िनेंस एक्‍ट में दिल्ली कदाचार और दलाली निषेध की धारा 4 (ए) के तहत मामला दर्ज क‍िया गया है.

डीसीपी ने बताया क‍ि इस तरह की पहले भी श‍िकायतें अलग-अलग मामलों में दलालों के सक्र‍िय होने की आती रही हैं. यह अस्‍पतालों के अलावा दूसरे जगहों पर होटल आद‍ि के आसपास की शिकायत म‍िलती रहती हैं. इस पर पूरी सख्‍ती के साथ कार्रवाई की गई हैं. अब तक 12-13 ऐसे मामले दर्ज क‍िए गए हैं और दलालों की ग‍िरफ्तारी भी ज‍िला प्रभार संभालने के बाद से की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: शाहदरा पुलिस की भगोड़े अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, 7 को किया गिरफ्तार, लंबे अरसे से थे फरार

ये भी पढ़ें: जीएसटी फर्जीवाड़े में 25 हजार का इनामी ओडिशा से गिरफ्तार, जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के सरकारी दफ्तरों में दलालों के सक्र‍िय होने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेक‍िन अब मामला द‍िल्‍ली सरकार के सरकारी अस्‍पताल का सामने आया है. द‍िलशाद गार्डन इलाके में यमुनापार के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल द‍िल्ली राज्य कैंसर हॉस्‍प‍िटल में एक शख्‍स कथ‍ित तौर दलाली कर रहा था. पैशेंट से लगातार बातचीत कर दलाली के गोरखधंधे को चला रहा था, ज‍िस पर कई बार अस्‍पताल के स‍िक्‍योर‍िटी सुपरवाइजर ने चेतावनी भी दी थी. लेक‍िन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इसके बाद पुल‍िस को पीसीआर कॉल कर सूचना दी गई. इस पर पुल‍िस ने जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाने में मामला दर्ज कर ल‍िया है. आरोपी की पहचान राजीव के रूप में की गई.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि द‍िल्‍ली स्टेट कैंसर हॉस्‍प‍िटल के स‍ुरक्षा सुपरवाइजर ने अस्‍पताल में दलाल के बारे में पीसीआर कॉल कर सूचना दी थी. इस पर पुल‍िस ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोच ल‍िया है. आरोपी राजीव हर्ष विहार की गली नंबर 3 का रहने वाला है और कैंसर अस्पताल में दलाली कर रहा था.

श‍िकायतकर्ता ने बताया क‍ि शख्‍स को कई बार चेतावनी दी थी लेक‍िन वह माना नहीं. उसके व्‍यवहार में क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया. इसके बाद स‍िक्‍योर‍िटी अध‍िकारी की शिकायत पर शख्‍स को पकड़ ल‍िया गया है और उसके ख‍िलाफ टूर‍िस्‍ट ऑर्ड‍िनेंस एक्‍ट में दिल्ली कदाचार और दलाली निषेध की धारा 4 (ए) के तहत मामला दर्ज क‍िया गया है.

डीसीपी ने बताया क‍ि इस तरह की पहले भी श‍िकायतें अलग-अलग मामलों में दलालों के सक्र‍िय होने की आती रही हैं. यह अस्‍पतालों के अलावा दूसरे जगहों पर होटल आद‍ि के आसपास की शिकायत म‍िलती रहती हैं. इस पर पूरी सख्‍ती के साथ कार्रवाई की गई हैं. अब तक 12-13 ऐसे मामले दर्ज क‍िए गए हैं और दलालों की ग‍िरफ्तारी भी ज‍िला प्रभार संभालने के बाद से की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: शाहदरा पुलिस की भगोड़े अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, 7 को किया गिरफ्तार, लंबे अरसे से थे फरार

ये भी पढ़ें: जीएसटी फर्जीवाड़े में 25 हजार का इनामी ओडिशा से गिरफ्तार, जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.