नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पहले स्नैचिंग और चोरी के मामलों में शामिल पाया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रीत सिंह पुत्र हजारी सिंह निवासी झुग्गी केडी कॉलोनी आरके पुरम नई दिल्ली उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है.
आरोपी प्रीत सिंह साल 2020 में स्थानीय अपराधियों की संगत में पड़ गया और चोरी और झपटमारी करने लगा. साल 2020 में उसे एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. फिर 2021 में फिर से चोरी और झपटमारी के मामले में गिरफ्तार किया गया. उसे 6 अप्रैल 2024 को जमानत पर रिहा किया गया. इसके बाद फिर से अपराध में लिप्त हो गया. आरोपी के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता भूमि इंगोले निवासी आरके पुरम ने एक दुकान के पास खड़ी अपनी स्कूटी से अपना मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना दी जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया.
टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें एक संदिग्ध की पहचान हुई, जिसे पीछे से आते हुए स्कूटी की सीट से फोन उठाते हुए देखा गया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. टीम ने संदिग्ध का चेहरा पहचान के लिए 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की. फोटो को स्थानीय मुखबिरों के साथ साझा किया. जिसके बाद संदिग्ध की पहचान प्रीत सिंह पुत्र हजारी सिंह निवासी झुग्गी आरके पुरम के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें : अमन विहार इलाके की डकैती का खुलासा, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
टीम के द्वारा उसके पते पर छापा मारा गया लेकिन वह वहां नही मिला. टीम के प्रयास तब सफल हुए जब 21 अप्रैल 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी प्रीत सिंह सेक्टर 12 आरके पुरम दिल्ली में अपराध करने के लिए आएगा. इसके बाद एक जाल बिछाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ .
ये भी पढ़ें : भगवान मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, 40 हजार रुपए के लेनदेन का चल रहा था विवाद