नई दिल्ली: दक्षिण जिला पुलिस की विशेष टीम ने 'ठक-ठक' गैंग के एक सक्रिय और कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 43 वर्षीय अमर उर्फ बबलू के रूप में हुई है, जो पश्चिमी दिल्ली के इंदरपुरी क्षेत्र का निवासी है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक सोने की अंगूठी, सोने की चूड़ी, एक टाइटन रागा महिला की घड़ी, 2000 रुपये नकद, एक चोरी की स्कूटी और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज 03 चोरियों का खुलासा किया है. इस गिरोह के संचालन का तरीका वाहन चालकों और यात्रियों का ध्यान भटका कर उनके वाहनों से कीमती सामान चुराने का था. सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने साकेत क्षेत्र में आरोपी को घेरकर पकड़ा. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर अपने साथियों के साथ इस तरह की चोरी की घटनाओं में शामिल था.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन गंभीर अपराधों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और लूट के मामले भी शामिल हैं. पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है, और आरोपी से अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
दक्षिण जिला पुलिस के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की लगातार निगरानी और प्रयास जारी रहेगा. विशेष टीम के द्वारा की गई इस सफलता पर पुलिस बल को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः