ETV Bharat / state

काला जेठेड़ी गैंग के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा, एक करोड़ की फिरौती के मामले में चल रहा था फरार - Member of Kala Jethedi gang held - MEMBER OF KALA JETHEDI GANG HELD

Member of Kala Jethedi gang held: कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग का एक सक्रिय सदस्य रोहिणी जिला पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी ने 15 फरवरी को एक शख्स से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बुध विहार थाना पुलिस ने दो दर्जन मामलों में शामिल काला जेठेड़ी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास और लूट जैसे दो दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है. और बुध विहार थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश था. इसके अलावा हाल में वो एक करोड़ की फिरौती के मामले में फरार चल रहा था.

रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन 'पराक्रम' के तहत रोहिणी जिले में संगठित अपराध के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस के हाथ ये बड़ी कामयाबी लगी है. डीसीपी के मुताबिक, बीते 15 फरवरी को एक शख्स से फिरौती की मांग के लिए बुध विहार में एक मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसने खुद को गोगी गैंग का सदस्य बताया था.

आरोपी ने उससे 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. 15 फरवरी को दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने शिकायतकर्ता पर उस समय गोली चलाई थी, जब वह अपने कार्यालय में बैठा था. स्पेशल स्टाफ और बुध विहार थाने की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काम कर रही थी. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली कि बुध विहार के फिरौती के मामले में एक आरोपी इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया और इसे पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपी रिठाला गांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में स्नैचर्स गैंग का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, 90 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद, पुलिस का 35 मामले सुलझाने का दावा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो काला जेठेड़ी गैंग के लिए काम करता है और आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी 24 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. साथ ही बुध विहार थाने का बीसी भी है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में दोस्त ने किया दोस्ती को शर्मसार, पैसों के लालच में कर दी हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बुध विहार थाना पुलिस ने दो दर्जन मामलों में शामिल काला जेठेड़ी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास और लूट जैसे दो दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है. और बुध विहार थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश था. इसके अलावा हाल में वो एक करोड़ की फिरौती के मामले में फरार चल रहा था.

रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन 'पराक्रम' के तहत रोहिणी जिले में संगठित अपराध के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस के हाथ ये बड़ी कामयाबी लगी है. डीसीपी के मुताबिक, बीते 15 फरवरी को एक शख्स से फिरौती की मांग के लिए बुध विहार में एक मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसने खुद को गोगी गैंग का सदस्य बताया था.

आरोपी ने उससे 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. 15 फरवरी को दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने शिकायतकर्ता पर उस समय गोली चलाई थी, जब वह अपने कार्यालय में बैठा था. स्पेशल स्टाफ और बुध विहार थाने की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काम कर रही थी. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली कि बुध विहार के फिरौती के मामले में एक आरोपी इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया और इसे पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपी रिठाला गांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में स्नैचर्स गैंग का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, 90 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद, पुलिस का 35 मामले सुलझाने का दावा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो काला जेठेड़ी गैंग के लिए काम करता है और आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी 24 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. साथ ही बुध विहार थाने का बीसी भी है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में दोस्त ने किया दोस्ती को शर्मसार, पैसों के लालच में कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.