ETV Bharat / state

होली पर हुडदंगियों पर सख्त दिखी दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के कटे चालान - Delhi Police strict on Holi - DELHI POLICE STRICT ON HOLI

Delhi Police strict on Holi: होली में सड़कों पर हुड़दंग करने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को लेकर इस बार दिल्ली पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. पुलिस कई इलाकों में जगह-जगह चेकिंग करती नजर आई. वहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव और बाइक पर ट्रिपलिंग और बगैर हेलमेट के चलने वाले लोगों के चालान काटे गए.

होली पर हुडदंगियों पर सख्त दिखी दिल्ली पुलिस
होली पर हुडदंगियों पर सख्त दिखी दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 5:19 PM IST

होली पर हुडदंगियों पर सख्त दिखी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: आज रंगों के त्योहार होली पर राजधानी दिल्ली में भी लोग जमकर होली खेल रहे हैं और एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि, त्योहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. होली में सड़कों पर हुड़दंग करने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस काफी सख्त नजर आई. दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह चेकिंग करती नजर आई.

संगम विहार इलाके के रतिया मार्ग, अलकनंदा मार्ग, बीआरटी रोड, चिराग दिल्ली में थाने के एसएचओ अपने स्टाफ के साथ खुद मौके पर नजर आए. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का जमकर चालान भी किया. संगम विहार इलाके के एसएचओ सरोज तिवारी और संगम विहार सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव और बाइक पर ट्रिपलिंग और बगैर हेलमेट के चलने वाले लगभग 40 लोगों के चालान काटे गए.

बीआरटी रोड पर अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ रामपाल ने खुद पिकेट पर जाकर चेकिंग की तो वही सीआर पार्क थाने के एसएचओ योगेश कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय प्रताप भी होली के दिन अपने-अपने इलाके में नजर आए और हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नड्डा की पत्नी की एसयूवी चोरी हो गई - Naddas Wife SUV Stolen

वैसे तो होली के त्यौहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस शनिवार को ही एक्टिव हो गई थी, लेकिन आज होली के दिन पूरी दिल्ली में जगह-जगह पिकेट लगाकर दिल्ली पुलिस हुडदंगियों पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने सभी संवेदनशील जगहों और प्रमुख सड़कों पर कड़ी चेकिंग की. कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस की टीम मिलकर जॉइंट चेकिंग कर रही है और सबसे अधिक ड्रिंकन ड्राइविंग को रोकने पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर एक्ट में फरार इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - Police Encounter With A Criminal

होली पर हुडदंगियों पर सख्त दिखी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: आज रंगों के त्योहार होली पर राजधानी दिल्ली में भी लोग जमकर होली खेल रहे हैं और एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि, त्योहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. होली में सड़कों पर हुड़दंग करने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस काफी सख्त नजर आई. दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह चेकिंग करती नजर आई.

संगम विहार इलाके के रतिया मार्ग, अलकनंदा मार्ग, बीआरटी रोड, चिराग दिल्ली में थाने के एसएचओ अपने स्टाफ के साथ खुद मौके पर नजर आए. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का जमकर चालान भी किया. संगम विहार इलाके के एसएचओ सरोज तिवारी और संगम विहार सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव और बाइक पर ट्रिपलिंग और बगैर हेलमेट के चलने वाले लगभग 40 लोगों के चालान काटे गए.

बीआरटी रोड पर अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ रामपाल ने खुद पिकेट पर जाकर चेकिंग की तो वही सीआर पार्क थाने के एसएचओ योगेश कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय प्रताप भी होली के दिन अपने-अपने इलाके में नजर आए और हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नड्डा की पत्नी की एसयूवी चोरी हो गई - Naddas Wife SUV Stolen

वैसे तो होली के त्यौहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस शनिवार को ही एक्टिव हो गई थी, लेकिन आज होली के दिन पूरी दिल्ली में जगह-जगह पिकेट लगाकर दिल्ली पुलिस हुडदंगियों पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने सभी संवेदनशील जगहों और प्रमुख सड़कों पर कड़ी चेकिंग की. कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस की टीम मिलकर जॉइंट चेकिंग कर रही है और सबसे अधिक ड्रिंकन ड्राइविंग को रोकने पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर एक्ट में फरार इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - Police Encounter With A Criminal

Last Updated : Mar 25, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.