नई दिल्ली : शहरीकरण और विकास के नाम पर लगातार तेजी से पेड़ों को काटा जा रहा है. भारत में भी तेजी से पेड़ों की कटाई का सिलसिला लगातार जारी है और ये पर्यावरण के साथ खिलवाड़ हैं. हालांकि, हर साल तमाम सरकारों द्वारा वनों को बचाने का अभियान चलाया जाता है. साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन को 'एक पेड़ मां के नाम' दिया गया है. इसका उद्देश्य देशभर में पौधारोपण अभियान चलाना है.
खानपुर वार्ड से बीजेपी की निगम पार्षद ममता यादव और दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ रामपाल ने शुक्रवार को पौधारोपण अभियान चलाया. ममता यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ और अंबेडकर नगर थाने के तमाम पुलिस कर्मियों के साथ पौधारोपण किया. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किए गए इस पौधरोपण कार्यक्रम में दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रामवीर बिधूड़ी के पुत्र सचिन बिधूड़ी भी शामिल हुए.
निगम पार्षद ममता यादव ने कहा कि हमें पेड़ काटने नहीं है, बल्कि लगाने हैं. प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है ताकि हम पर्यावरण को बचा सके. आज हम भी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस और आम लोगों के साथ पौधरोपण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : रेलवे के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल, रेलयात्रियों को 'एक पौधे का महत्व' बताएंगे रॉबिन सिंह -
आज हमने सैकड़ों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें पीपल, आम, पिलखान, कदम के तमाम पेड़ हैं, जो फलदार और छायादार होते हैं. लोग हमारा काफी सहयोग कर रहे हैं. आज हमने खानपुर अंबेडकर नगर इलाके के एक पार्क में पौधरोपण किया है. उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मिलकर यह कार्य करेंगे तो दिल्ली के तमाम पार्क काफी सुंदर और दिल्ली और हरी भरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : DSIIDC ने बवाना औद्योगिक क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर बनाया नया कीर्तिमान