नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून की विदाई हो रही है और आने वाले सप्ताह में बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली में अब अच्छी बारिश की संभावना कम है इसके चलते तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. अगले तीन दिन तक दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, बारिश के आसार बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में कल शनिवार को अधिकतम तापमान 34.57 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्टार 62 से 85% तक रहा है.
ऐसा रहेगा आज का मौसम
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आज रविवार को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है. 30 सितंबर से दिन के तापमान में वृद्धि होगी. इसकी वजह से दोपहर के समय गर्मी का अहसास होगा. 30 सितंबर को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 1 से 4 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम 24 से 25 डिग्री तक रह सकता है. दोपहर के समय तेज धूप रहेगी. अक्टूबर के पहले चार दिन के दौरान आसमान पूरी तरह साफ बना रहेगा.
ऐसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 62, गुरुग्राम में 79, गाजियाबाद में 66, ग्रेटर नोएडा में 87, और नोएडा में 69 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के 7 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. न्यू मोती बाग में 109, आनंद विहार में 137, मुंडका में 106, वजीरपुर में 117, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 151, आया नगर में 102, शादीपुर में 111 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
अलीपुर में 62, एनएसआईटी द्वारका में 64, आईटीओ में 95, रिपोर्ट में 82, मंदिर मार्ग 58, आर के पुरम में 77 पंजाबी बाग में 81, नॉर्थ कैंपस में 56, आईजीआई एयरपोर्ट में 81, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 53, नेहरू नगर में 64, द्वारका सेक्टर 8 में 88, पटपड़गंज में 73, अशोक विहार में 62, रोहिणी में 88, विवेक विहार में 73, नजफगढ़ में 40, नरेला में 88, बवाना में 90, बुराड़ी कृष्णा 55, दिलशाद गार्डन में 89 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः