नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दिन धूप खिलने से मौसम में बदलाव साफ झलकने लगा है. हालांकि, ठंडी हवाओं से अभी भी शाम और सुबह ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से तेज हवाओं का असर थोड़ा कम होने लगेगा, जिसके बाद तापमान बढ़ेगा. गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज हवाएं तेज चलेंगी, जिनकी रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं हवा में नमी के स्तर 76 प्रतिशत रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उधर एनसीआर के शहर फ़रीदाबाद में सुबह तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एनसीआर में अधिकतम तापमान बढ़कर 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं 10-11 फरवरी से आसमान साफ होने लगेगा.
प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में हवा की तेज रफ्तार के चलते प्रदूषण में काफी कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7 बजे तक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 165 किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 157, गुरुग्राम 140, गाजियाबाद में 117, ग्रेटर नोएडा में 156 और नोएडा में एक्यूआई 127 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो वजीरपुर में 216, बवाना में 213, पूसा में 220, मुंडका में 215, जहांगीरपुरी में 231, अलीपुर में 123 और शादीपुर में एक्यूआई 169 रहा.
वहीं एनएसआईटी द्वारका में 181, आईटीओ में 117, सिरी फोर्ट में 136, मंदिर मार्ग में 171, आरके पुरम 198, पंजाबी बाग में 189, आया नगर में 124, लोधी रोड में 115, नॉर्थ कैंपस डीयू में 161, मथुरा मार्ग में 120, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 140, द्वारका सेक्टर 8 में 198, पटपड़गंज में 149, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 168, अशोक विहार में 173, सोनिया विहार में 143, रोहिणी में 140, विवेक विहार में 164, नजफगढ़ में 112, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 168, नरेला में 171, ओखला फेज 2 में 149, श्री अरविंदो मार्ग में 159, आनंद विहार में 185, इहबास दिलशाद गार्डन 156 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 199 रिकॉर्ड किया गया है.