नई दिल्ली: बाहरी उतरी दिल्ली के खेड़ा कला गांव स्थित देवा फार्म हाउस के एक स्विमिंग पूल में 12 साल के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. इस दौरान लोगों ने ओल्ड जीटी करनाल हाईवे को भी जाम कर दिया. परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है.
पीड़ित परिवार ने अलीपुर थाने के बाहर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुुए विरोध किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. वाटर पार्क वैध होता तो सीसीटीवी फुटेज आसानी से उपलब्ध होता. उनका आरोप है कि बच्चे के साथ गलत हरक हुआ है, उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे. शरीर नीला पड़ा था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने कही ये बात: खेड़ा कला गांव के लोगों का कहना है कि देवा फार्म हाउस में कई बार हादसे हो चुके हैं. फार्म हाउस के मालिक का पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ है. मामले की उचित जांच और कार्रवाई की हो.
सबूत मिटाने का प्रयास: परिजनों का आरोप है कि स्विमिंग पूल संचालक की ओर से सबूत मिटाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए हैं. इसे लेकर लोगों ने ओल्ड जीटी करनाल हाईवे को भी जाम कर दिया. उनका कहना है कि वे पुलिस के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं. यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो वे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के लक्ष्मी नगर में पिता ने अपने तीन साल के बच्चे को किया अगवा, विरोध करने पर की फायरिंग