ETV Bharat / state

गोल्डन लाइन पर 5 महीने में बनी 865 मीटर लंबी सुरंग, दिल्ली मेट्रो ने रचा इतिहास - DMRC construct 865 meter TUNNEL - DMRC CONSTRUCT 865 METER TUNNEL

DMRC construct 865 meter TUNNEL: दिल्ली मेट्रो ने चौथे चरण में एक और उपलब्धि की हासिल की है. दिल्ली मेट्रो ने सिर्फ साढ़े पांच महीने में दिल्ली के एक नए रूट पर लगभग एक किलोमीटर लंबी सुरंग बना दी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना बुधवार को टनल के ब्रेकथ्रू ईवेंट में शामिल हुए और उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ की.

दिल्ली मेट्रो के 865 मीटर लंबी सुरंग का ब्रेकथ्रू इवेंट
दिल्ली मेट्रो के 865 मीटर लंबी सुरंग का ब्रेकथ्रू इवेंट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 8:29 PM IST

दिल्ली मेट्रो के 865 मीटर लंबी सुरंग का ब्रेकथ्रू इवेंट (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली मेट्रो ने एक ऐतिहासिक सफर की शुरुआत कर दी. मेट्रो ने चौथे चरण में एक और मिल का पत्थर हासिल किया है. सिर्फ साढ़े पांच महीने में गोल्डन लाइन पर 865 मीटर लंबी सुरंग बना दी. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह सुरंग छतरपुर और छतरपुर मंदिर स्टेशन के बीच बनाई है. बुधवार को इसका ब्रेकथ्रू इवेंट किया गया. यानी सुरंग एक ओर से दूसरे छोर पर निकल आई. इसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत शामिल हुए.

टनल के ब्रेक थ्रू होने के साथ डीएमआरसी के सभी कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो लाइन में शुमार हो गया. मेट्रो दिल्लीवालों के लिए बेहद आधुनिक, सुविधाजनक और सुरक्षित भी है. इसको बनाने के लिए इको फ्रेंडली मशीनरी का इस्तेमाल किया जा जाता है. टनल की दीवार को गिराने के बाद दिल्ली के एलजी और दिल्ली सरकार के मंत्री खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल को देखा. ब्रेकथ्रू के बाद डीएमआरसी के कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई.

करीब साढे 5 महीने में बनकर तैयार हुआ है 865 मीटर लंबा ये टनल
करीब साढे 5 महीने में बनकर तैयार हुआ है 865 मीटर लंबा ये टनल (ETV BHARAT)

इस दौरान एलजी और मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि लोगों को जानना चाहिए कि दिल्ली मेट्रो में वो जिस सुविधा के साथ सफर करते हैं. उसमें कौन लोग लगे हैं और कितनी मेहनत से काम करते हैं. तब जाकर उनकी यात्रा इतना सुखमय और आसान बनती है. डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि जर्मनी में टनल बोरिंग ब्रेकथ्रू इवेंट जब होता है तो उस दिन पूरे शहर में छुट्टी जैसा माहौल होता है. हम भी कोशिश करेंगे जब अगली बार इस तरीके का इवेंट हो तो दिल्ली वासियों तक हम पहुंचे.

टनल ब्रेकथ्रू के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम कराने का एलजी ने किया ऐलान (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो की तरह निजी कंपनियों के नाम से जाने जाएंगे रैपिड रेल स्टेशन, ब्रांडिंग राइट्स देगा

अब मेट्रो से करीब 76 लाख लोग कर रहें सफरः एलजी ने कहा कि डीएमआरसी इस वक्त दिल्ली के लोगों के लिए की लाइफ लाइन ट्रांसपोर्ट बन गई है. इस बात को कहने में कोई हर्ज नहीं है. अब मेट्रो से करीब 76 लाख लोग सफर कर रहे हैं. यह बहुत बड़ा अचीवमेंट है. इसका सबसे बड़ा कारण डीएमआरसी की एक्यूरेसी है. साफ सफाई और टाइम पर चलना उनकी सबसे बड़ी अचीवमेंट है. एलजी ने कहा कि मेरे लाइफ का पहला यह एक ऐसा अनुभव है, जिसमें मैंने अनुभव किया कि इसमें कितनी मेहनत हमारे इंजीनियर करते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 72.38 लाख यात्रियों ने किया सफर

दिल्ली मेट्रो के 865 मीटर लंबी सुरंग का ब्रेकथ्रू इवेंट (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली मेट्रो ने एक ऐतिहासिक सफर की शुरुआत कर दी. मेट्रो ने चौथे चरण में एक और मिल का पत्थर हासिल किया है. सिर्फ साढ़े पांच महीने में गोल्डन लाइन पर 865 मीटर लंबी सुरंग बना दी. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह सुरंग छतरपुर और छतरपुर मंदिर स्टेशन के बीच बनाई है. बुधवार को इसका ब्रेकथ्रू इवेंट किया गया. यानी सुरंग एक ओर से दूसरे छोर पर निकल आई. इसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत शामिल हुए.

टनल के ब्रेक थ्रू होने के साथ डीएमआरसी के सभी कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो लाइन में शुमार हो गया. मेट्रो दिल्लीवालों के लिए बेहद आधुनिक, सुविधाजनक और सुरक्षित भी है. इसको बनाने के लिए इको फ्रेंडली मशीनरी का इस्तेमाल किया जा जाता है. टनल की दीवार को गिराने के बाद दिल्ली के एलजी और दिल्ली सरकार के मंत्री खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल को देखा. ब्रेकथ्रू के बाद डीएमआरसी के कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई.

करीब साढे 5 महीने में बनकर तैयार हुआ है 865 मीटर लंबा ये टनल
करीब साढे 5 महीने में बनकर तैयार हुआ है 865 मीटर लंबा ये टनल (ETV BHARAT)

इस दौरान एलजी और मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि लोगों को जानना चाहिए कि दिल्ली मेट्रो में वो जिस सुविधा के साथ सफर करते हैं. उसमें कौन लोग लगे हैं और कितनी मेहनत से काम करते हैं. तब जाकर उनकी यात्रा इतना सुखमय और आसान बनती है. डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि जर्मनी में टनल बोरिंग ब्रेकथ्रू इवेंट जब होता है तो उस दिन पूरे शहर में छुट्टी जैसा माहौल होता है. हम भी कोशिश करेंगे जब अगली बार इस तरीके का इवेंट हो तो दिल्ली वासियों तक हम पहुंचे.

टनल ब्रेकथ्रू के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम कराने का एलजी ने किया ऐलान (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो की तरह निजी कंपनियों के नाम से जाने जाएंगे रैपिड रेल स्टेशन, ब्रांडिंग राइट्स देगा

अब मेट्रो से करीब 76 लाख लोग कर रहें सफरः एलजी ने कहा कि डीएमआरसी इस वक्त दिल्ली के लोगों के लिए की लाइफ लाइन ट्रांसपोर्ट बन गई है. इस बात को कहने में कोई हर्ज नहीं है. अब मेट्रो से करीब 76 लाख लोग सफर कर रहे हैं. यह बहुत बड़ा अचीवमेंट है. इसका सबसे बड़ा कारण डीएमआरसी की एक्यूरेसी है. साफ सफाई और टाइम पर चलना उनकी सबसे बड़ी अचीवमेंट है. एलजी ने कहा कि मेरे लाइफ का पहला यह एक ऐसा अनुभव है, जिसमें मैंने अनुभव किया कि इसमें कितनी मेहनत हमारे इंजीनियर करते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 72.38 लाख यात्रियों ने किया सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.